Rocky Rani Ki Prem Kahani : निर्देशक करण जौहर 7 साल बाद फिल्म निर्देशन में लौटे। उनकी फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज हुई थी। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म दूसरी बार है जब ये दोनों सितारे स्क्रीन साझा कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इसे देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले यहां इसका रिव्यू देख लें.
भले ही करण ने 7 साल बाद कोई फिल्म डायरेक्ट की हो, लेकिन उनकी प्रतिभा आज भी कम नहीं हुई है। वहीं, फिल्म के सेट भले ही भव्य न हों लेकिन मनोरंजन का भरपूर डोज है। इसे देखने के बाद हर कोई यही कहेगा कि यह करण जौहर मैटेरियल फिल्म है।
‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ एक पारिवारिक ड्रामा है। इसमें जुनून, रोमांस और ढेर सारा ड्रामा भी है। इसकी कहानी दिल्ली से शुरू होती है. जहां दो परिवार रहते हैं, जो एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत हैं। इसमें रणवीर सिंह रॉकी रंधावा और आलिया रानी की भूमिका में हैं। इसकी कहानी काफी दिलचस्प है, जो आज के संदर्भ को ध्यान में रखकर लिखी गई है।
अगर फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों को आप इससे पहले ‘गोली बॉय’ में देख चुके हैं। ऐसे में आप भी कुछ ऐसा ही मान रहे होंगे. लेकिन इस बार उनका किरदार थोड़ा अलग है. वहां दोनों एक-दूसरे को पाने के लिए अपने करियर में संघर्ष करते हैं और इस बार एक-दूसरे के परिवारों को समझने के साथ-साथ उन्हें उस हकीकत से भी वाकिफ कराते हैं जो आज दुनिया में चल रही है। लेकिन दोनों की परफॉर्मेंस आपका दिल जीत लेगी. रणवीर ‘रॉकी’ के किरदार में बिल्कुल फिट बैठते हैं। उनका शरारती और चुलबुला अंदाज देखते ही बनता है. वहीं रानी के किरदार में आलिया ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी. पूरी फिल्म में उन्होंने बेहतरीन काम किया है.
इसके अलावा शबाना आजमी ने रानी की मां और जया बच्चन ने परिवार के मुखिया रॉकी की दादी का किरदार निभाया था. वहीं, धर्मेंद्र रॉकी के दादाजी के रोल में नजर आते हैं। कुल मिलाकर पूरी स्टारकास्ट दमदार है और अच्छा काम किया है।
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan की फिल्म Sooryavansham की शूटिंग इस महल में हुई थी, इस पैलेस के नाम हैं कई रिकार्ड
ये भी पढ़ें : Guess Who Movie : इस फिल्म में माँ का रोल हीरो से 17 साल छोटी एक्ट्रेस ने निभाया, फिल्म TV रही सुपरहिट पहचाना?