Guess Who : 80 के दशक में कई कलाकारों ने चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री से शुरूआत की और फिर बड़े होकर उसमें नाम और शोहरत कमाई। ये भी ये दो एक्टर हैं, जो इस तस्वीर में बहुत क्यूट दिखते हैं। लेकिन तीसरी बच्ची ने सिर्फ बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में काम किया, इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। तो चलिए इस चित्र को ध्यान से देखकर इन तीनों सितारों को पहचानने की कोशिश करें।
इस फोटो में हैं बॉलीवुड की डांसिंग की महरानी
इस तस्वीर को ठीक से देखो, आप तीन बच्चों को देखते हैं, जिनमें अभिनेता शेखर कपूर भी है; क्या आप इन तीनों को पहचान पाए? अगर ऐसा नहीं था, तो हम आपको बता दें कि ये तस्वीर फिल्म मासूम के दौरान की है, जिसमें उर्मिला मातोंडकर, जुगल हंसराज और आराधना श्रीवास्तव ने लाजवाब एक्टिंग किया था और फिल्म सुपर हिट रही थी।
फिल्म मासूम में सबसे छोटी बच्ची का किरदार निभाने वाली आराधना श्रीवास्तव ने 1983 में फिल्म खुदा हाफिज में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया. 1983 में वह पहली बार मासूम फिल्म में नजर आईं, फिर 1985 में राम तेरे कितने नाम में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया।
फिर उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड में कई उत्कृष्ट फिल्मों में काम किया। सत्या, भूत और चमत्कार, रंगीला, जुदाई, कुंवारा, जानम समझा करो, एक हसीना थी, उनकी कई फिल्मों का नाम है। रंगीला गर्ल ने 2016 में मोहसिन अख्तर मीर से विवाह किया।