Anil kapoor Madhuri dixit movie : माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की फिल्म “बेटा” ने 30 साल पहले बड़ी सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में अनिल कपूर को देखने के बाद हर मां-बाप ने राजू जैसा बेटा पाने की इच्छा व्यक्त की। फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का प्यार था। इस फिल्म ने कम बजट पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।
साल 1992 में इंद्र कुमार की फिल्म “बेटा” रिलीज हुई। यह उस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म थी। फिल्म ने अनिल कपूर को हर घर का “बेटा” बनाया, और माधुरी दीक्षित को “धक-धक गर्ल” कहा गया। अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित के अलावा लक्ष्मीकांत बेर्दे, आकाश खुराना, अरुणा ईरानी, अनुपम खेर और अन्य ने लोकप्रियता बटोरी।
इतना ही नहीं, महज 3 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई फिल्म ने 26 करोड़ रुपए की कमाई की। ये रकम आज की महंगाई के हिसाब से 450 करोड़ रुपये होती। फिल्म ने कमाई के साथ कई बड़े अवॉर्ड फंक्शन में सम्मान प्राप्त किया। इसने उस साल फिल्म फेयर अवॉर्ड में पांच पुरस्कार जीते।
ये भी पढ़ें : गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई के बाद आया Sunny Deol का पहला बयान, कह दी ये बड़ी बात