Maa Tujhe Salaam 2: गदर के सीक्वल गदर2 के हिट होने के बाद अब सनी देओल जल्द ही एक और धमाका कर सकते हैं आपको बता दें कि सनी देओल अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते हैं उनकी बुलंद आवाज के लोग दीवाने हैं चर्चा है कि उनकी जल्द ही दूसरी फिल्म आने वाली है जो उनकी हिट रह चुकी फिल्म का सीक्वल होगा.
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (gadar 2) सुपरहिट रही है, एक्टर के फैंस उनकी आने वाली फिल्म (Upcoming Movie) ‘बॉर्डर 2’ और ‘मां तुझे सलाम 2’ के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘गदर 2’ के बाद सोशल मीडिया पर सनी देओल की आने वाली फिल्म के सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई है।
Contents
Maa Tujhe Salaam 2: गदर के सीक्वल गदर2 के हिट होने के बाद अब सनी देओल जल्द ही एक और धमाका कर सकते हैं आपको बता दें कि सनी देओल अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते हैं उनकी बुलंद आवाज के लोग दीवाने हैं चर्चा है कि उनकी जल्द ही दूसरी फिल्म आने वाली है जो उनकी हिट रह चुकी फिल्म का सीक्वल होगा.माँ तुझे सलाम 2 का नया पोस्टर आया सामने
माँ तुझे सलाम 2 का नया पोस्टर आया सामने
सनी देओल की ‘मां तुझे सलाम 2’ का टाइटल अनाउंसमेंट पोस्टर और फिल्म का सिग्नेचर डायलॉग रिलीज हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया.
‘मां तुझे सलाम’ 2002 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक डायलॉग था- ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे’. फिल्म का ये डायलॉग आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है.