Guess Who : आपके चहेते स्टारों के बचपन की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं जिसे देख कर उनको पहचानना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और उनकी एक झलक देखने के लिए फैन्स हमेशा बेताब रहते हैं आजकल ऐसे ही 1 स्टार की बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते कि आखिर में यह छोटा सा बच्चा कौन है.
इस तस्वीर में ये बच्चा बेहद क्यूट लग रहा है. इस क्यूट बच्चे ने माथे पर बिंदी लगाई है और हाथ में गेंद पकड़ रखी है, जिससे वह खेलता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं इस बच्चे की मुस्कान लोगों के दिलों को छू रही है. आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार ‘यश’ उर्फ ’रॉकी भाई’ हैं।
यश की यह फोटो इस वक्त चर्चा में है और फैन्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. बचपन और वर्तमान उम्र के बीच काफी अंतर है। तस्वीर को देखकर पहचानना मुश्किल है कि ये वाकई रॉकी भाई हैं लेकिन ये सच है।
आपको बता दें, यश की आज साउथ में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है इनकी फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
नवीन कुमार गौड़ा, जिन्हें यश (Yash) के नाम से जाना जाता है, कन्नड़ सिनेमा में एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने राजधानी, मिस्टर एंड मिसेज रामचारी, किराकत, गूगली और केजीएफ: चैप्टर 1 जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएँ निभाईं। उनकी फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी।
यश (Yash) ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मोघिना मनसु (2008) से की और उन्होंने अपनी भावी पत्नी राधिका पंडित के साथ मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म सफल रही और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार (filmfare awards) जीता। उन्होंने मॉडलशाला (2010), राजधानी (2011), किराकत (2011), नाटक (2012), गुगली (2013), राजा हुली (2013), गजकेशरी (2014), मिस्टर सहित कई व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में अभिनय किया। श्रीमती रामचारी (2014), मास्टरपीस (2015) और के.जी.एफ.: अध्याय 1 (2018)। उन्हें दक्षिण भारत के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक माना जाता है।
ये भी पढ़ें : Guess Who : प्यारी सी मुस्कान लिए ये बच्चा आज का है बॉलीवुड का चलता फिरता हँसी का पिटारा, पहचाना क्या?
ये भी पढ़ें : हीरो बनने से पहले Salman Khan करते थे ये काम, सेलरी 80 रूपये से भी थी कम