Sooryavansham Movie : अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम एक ऐसी फिल्म है जो बच्चे-बच्चे तक को पसंद है इस फिल्म ने हर घर में अपनी पहचान बना ली है और हर कोई इस फिल्म का दीवाना है सूर्यवंशम फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं आपको बता दें कि इस फिल्म में भानु प्रताप सिंह का पोता और हीरा ठाकुर का बेटा भी काफी चर्चा में आया था जो अपने दादा के लिए खीर लेकर के गया था और उस खीर को खाने के बाद अमिताभ बच्चन यानी कि भानु प्रताप सिंह हास्पिटल पहुंच गए थे, क्या आप जानते हैं अब वो प्यारा सा बच्चा कैसा दिखता है.
ये है भानु प्रताप को जहरीली खीर खिलाने वाले पोते का असली नाम.
आनंद वर्धन उस बच्चे का नाम है जिसने ‘सूर्यवंशम’ में अपने दादा भानु प्रताप को जहरीली खीर दी थी। आज आनंद काफी बड़ा और हैंडसम हो गया है. आनंद भले ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आते हों, लेकिन वह एक मशहूर तेलुगु अभिनेता हैं। उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
बहुत सुन्दर लग रहा है
हम आपको बता दें कि आनंद ने ‘प्रियाग्लू’ में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का नंदी पुरस्कार जीता था. तब वह केवल तीन वर्ष का था। इसके बाद वह ‘सूर्यवंशम’ में बाल कलाकार के रूप में नजर आए। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. आनंद आए दिन अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते हैं। अब जब वह बेहद हैंडसम हो गए हैं तो आपके लिए उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो जाएगा.
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ पिछले कुछ सालों से लगभग हर दिन टीवी चैनलों पर दिखाई जाती है। कुछ दर्शक फिल्म के नियमित प्रमोशन से काफी तंग आ चुके हैं. टीवी पर लगातार प्रसारित हो रहे ‘सूर्यवंशम’ से एक शख्स इतना तंग आ गया कि उसने टीवी चैनल को लेटर तक लिख डाला. इस शख्स ने टीवी चैनल को पत्र लिखकर कहा कि हम ‘सूर्यवंशम’ की पूरी कहानी जानते हैं। हीरा के बारे में सारी जानकारी भी उपलब्ध है, यह फिल्म चैनल पर कब तक प्रसारित होगी।