Guess Who Movie : साल 1999 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम एक ऐसी फिल्म है जिसने लगभग सभी के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है आज हर बच्चा हीरा ठाकुर और भानु प्रताप के किरदार से परिचित है यह फिल्म टीवी पर बहुत बार दिखाई जा चुकी है यह फिल्म एक बेटे के संघर्ष की कहानी है जिसे लोग कितना भी देख लेते हैं उनका मन नहीं भरता है.
“सूर्यवंशम” ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी इस फिल्म को लेकर बड़ी चर्चा हुई। यह फिल्म टीवी पर सबसे अधिक बार दिखाई जाने वाली फिल्मों में से एक है। अमिताभ बच्चन इस फिल्म में डबल रोल में नजर आते हैं, और उनकी पत्नी के किरदार को साउथ की एक्ट्रेसेस सौंदर्या और जया सुधा ने निभाया है। लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली और इसके पीछे फिल्म में एक्टर्स की गलत कास्टिंग को वजह मानी जाती है। फिल्म की रिलीज के वक्त अमिताभ 57 साल के थे जबकि उनके अपोजिट काम कर रही सौंदर्या उम्र में उनसे काफी छोटी थीं, जो दर्शकों को नहीं पसंद आया। फिल्म का कास्टिंग भी उचित नहीं मानी गई और इसे फ्लॉप कहा जाता है।

डायरेक्टर अमिताभ और अभिषेक को कास्ट करना चाहते थे
सूर्यवंशम में अनुपम खेर और मुकेश ऋषि जैसे कलाकार भी थे। लेकिन फिल्म में काम न करने के पीछे की वजह एक्टर्स की गलत कास्टिंग है। माना जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म के लिए पिता-पुत्र की रियल लाइफ जोड़ी यानी अमिताभ और अभिषेक को कास्ट करना चाहते थे।
Contents
Guess Who Movie : साल 1999 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम एक ऐसी फिल्म है जिसने लगभग सभी के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है आज हर बच्चा हीरा ठाकुर और भानु प्रताप के किरदार से परिचित है यह फिल्म टीवी पर बहुत बार दिखाई जा चुकी है यह फिल्म एक बेटे के संघर्ष की कहानी है जिसे लोग कितना भी देख लेते हैं उनका मन नहीं भरता है.डायरेक्टर अमिताभ और अभिषेक को कास्ट करना चाहते थे
फिल्म की रिलीज के समय अमिताभ 57 साल के थे, जबकि उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौंदर्या उनसे काफी छोटी थीं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को पसंद नहीं आई। वहीं फिल्म में 40 साल की जया सुधा 57 साल के अमिताभ की मां के किरदार में नजर आ रही हैं.
फिल्म के ‘ठाकुर भानु प्रताप’ आज भी सोशल मीडिया (social media) पर हॉट टॉपिक बने हुए हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दोहरी भूमिका निभाई थी। उन्होंने भानु प्रताप के साथ हीरा की भूमिका निभाई। उन्होंने पिता और पुत्र दोनों की भूमिका निभाई।

इन किरदारों ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन से पहले इस रोल के लिए एक-दो नहीं बल्कि 12 एक्टर्स को अप्रोच किया गया था। लेकिन सभी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भानु प्रताप के रोल के लिए अनिल कपूर, सनी देओल ,सलमान खान, जैकी श्रॉफ, गोविंदा, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान को भी अप्रोच किया गया था।
फिल्म की रिलीज के समय अमिताभ बच्चन 57 साल के थे जबकि उनके विपरीत काम कर रही एक्ट्रेस सौंदर्र्या की उम्र में उनके काफी छोटी थीं. वहीं 40 साल की जया सुधा फिल्म 57 साल के अमिताभ की मां के रोल में नजर आती हैं.