Amitabh Bachchan News : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक विज्ञापन को लेकर विवाद में फंस गए हैं।यह विज्ञापन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ऑनलाइन रिटेल पोर्टल फ्लिपकार्ट (Online retail portal Flipkart) के लिए किया था।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के विज्ञापन की स्मार्टफोन खुदरा विक्रेताओं (smartphone retailers) ने आलोचना की है। स्मार्टफोन खुदरा विक्रेताओं ने शिकायत की है कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) के नवीनतम विज्ञापन में अमिताभ बच्चन को यह कहते हुए दिखाया गया है कि बिक्री में ऐसे ऑफर दिए जाएंगे जो खुदरा दुकानों में उपलब्ध नहीं हैं। स्मार्टफोन विक्रेताओं ने आरोप लगाया है कि विज्ञापन उपभोक्ताओं को गुमराह कर रहा है।
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 8 अक्टूबर से ‘बिग बिलियन डेज़ सेल’ (Big Billion Days Sale) शुरू होने जा रही है। यह सेल 15 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस विज्ञापन को लेकर बहस छिड़ गई है.
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) ने इस संबंध में स्मार्टफोन ब्रांड्स को एक पत्र लिखा है। हम आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज़ सेल’ प्रमोशन का विज्ञापन किया था। अब इस विज्ञापन को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है.
एसोसिएशन ने जताया रोष (The association expressed anger)
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने विज्ञापन के लिए बिग बी और फ्लिपकार्ट की आलोचना की। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया गया है कि विज्ञापन में कहा गया है कि ऑफलाइन स्टोर व्यापारी वही कीमतें नहीं दे सकते जो फ्लिपकार्ट मोबाइल के लिए दे सकता है। यह भ्रामक विज्ञापन रोकने के सरकारी दिशानिर्देशों के विरुद्ध है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने सीसीपीए से जुर्माना लगाने का अनुरोध किया है।