Amitabh Bachchan Movies : गब्बर, बसंती, जय-वीरू, टैगोर जैसे कई किरदार आज भी हमारी जुबान पर हैं। इन किरदारों को शायद ही लोग या हम भूल सकते हैं। ये सभी किरदार 1975 में आई इतिहास रचने वाली मल्टीस्टारर शोले (multistarrer sholay) में नजर आए थे। यह फिल्म काफी धूमधाम से रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म से ठीक चार महीने पहले अमिताभ अभिनीत (starring amitabh) एक मल्टीस्टारर फिल्म रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
Amitabh Bachchan Movies : सबसे पहले बात करते हैं 15 अगस्त 1975 को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र, हेमा मालिनी (Hema Malini), संजीव कुमार अभिनीत ‘शोले’ (shole) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बड़े बजट और मल्टीस्टारर ‘शोले’ ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर तहलका मचा दिया था, लोग दूर-दूर से बैलगाड़ी से इस फिल्म को देखने आ रहे थे। यह बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म बन गई। फिल्म के डायलॉग्स और गाने 50 दशक बाद भी याद किए जाते हैं।
बड़े बजट और मल्टीस्टारर ‘शोले’ ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर तहलका मचा दिया था, लोग दूर-दूर से बैलगाड़ी से इस फिल्म को देखने आ रहे थे। यह बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म बन गई। फिल्म के डायलॉग्स और गाने 50 दशक बाद भी याद किए जाते हैं।
फिल्म में ‘गब्बर’, ‘टैगोर’, ‘जय-वीरू’ और ‘वसंती’ ऐसे किरदार थे जिन्होंने दिलों पर राज किया। यह उस समय ब्लॉकबस्टर (blockbuster) साबित हुई थी। फिल्म की कहानी से लेकर कास्टिंग तक सब कुछ लाजवाब था. शुरुआत में इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन बाद में इस फिल्म ने इतिहास रच दिया. ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही. शुरुआती कमाई महज 15 करोड़ रुपये बताई जाती है. लेकिन आज देखा जाए तो यह 750 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होता।
सबसे पहले बात करते हैं अमिताभ विनोद खन्ना (Amitabh Vinod Khanna) की फिल्म ‘जमीर’ (Jameer) की जो मार्च 1975 में रिलीज हुई थी। यह रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) द्वारा निर्देशित एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। बलदेव राज चोपड़ा द्वारा निर्मित, यह फिल्म अख्तर-उल-ईमान और सीजे पावरी द्वारा लिखी गई है। फिल्म की बाकी स्टारकास्ट की बात करें तो अमिताभ बच्चन, सायरा बानो, विनोद खन्ना और शम्मी कपूर (Amitabh Bachchan, Saira Banu, Vinod Khanna and Shammi Kapoor) अहम भूमिकाओं में हैं, यह फिल्म 1960 की बॉलीवुड फिल्म बॉम्बे का बाबू का आंशिक रीमेक है। यह 1975 की सोलहवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। फिल्म में अमिताभ बच्चन और शम्मी कपूर जैसे सितारों की मौजूदगी के बावजूद इसे दर्शकों ने स्वीकार नहीं किया। न तो फिल्म की कहानी, न ही किरदार और न ही गाने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे और फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : क्या हुआ था जब रेखा ने खुलेआम किया था अपने प्यार का इजहार, जया बच्चन को लेकर भी दिया था बड़ा बयान
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan Movie : अमिताभ बच्चन की इस सात करोड़ी फिल्म ने बटोर लिए थे 70 करोड़, गाने ने को दिलाई अलग पहचान