Ajay Devgn Education : बॉलीवुड (Bollywood) के लोकप्रिय अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) को सिर्फ उनके स्टंट्स के लिए ही नहीं, बल्कि फिल्मों के सेट पर प्रैंक्स के लिए भी मशहूरी हासिल है. वह अपने डायरेक्टरों और सहानुभूतियों के साथ विभिन्न प्रैंक्स करने के लिए प्रसिद्ध हैं.
अजय देवगन (Ajay Devgn) का संबंध बॉलीवुड से बचपन से ही बन गया था, क्योंकि उनके पिता वीरू देवगन (Veeru Devgan) एक प्रमुख स्टंट डायरेक्टर थे। उनका जन्म 2 अप्रैल 1969 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके चचेरे भाई अनिल देवगन भी एक फिल्म निर्देशक हैं।
अजय देवगन (Ajay Devgn) की पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने सिल्वर बीच हाई स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की, और इसके बाद मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन (Graduation) की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने बचपन में ही अपने पिता के साथ बॉलीवुड के सेट पर काम किया था, और यही से उनका फिल्म इंडस्ट्री के साथ नाता बना। अजय ने 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ (phool aur kaante) के साथ अपना डेब्यू किया था।
अजय देवगन (Ajay Devgn) के परिवार की बात करें, तो उन्होंने बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों में अपनी को-स्टार काजोल से 1999 में शादी की थी। उनकी जोड़ी को फिल्मों में दर्शकों ने काफी पसंद किया था। उनके दो बच्चे हैं, बेटी नायसा और बेटा युग, जो बेटी 2003 और बेटा 2010 में पैदा हुए।