Court Bans Film Release : थलापति विजय (Thalapathy Vijay) साउथ सिनेमा (South Cinema) के एक ऐसे सितारे हैं जिनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। दर्शक चाहे साउथ के हों या बॉलीवुड के, सभी कलाकारों को पसंद करते हैं और उनकी फिल्मों पर खूब प्यार बरसाते हैं।
अभिनेता की फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब दर्शकों को फिल्म देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि हैदराबाद की एक सिविल कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर 20 अक्टूबर तक रोक लगा दी है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है. एडवांस बुकिंग के मामले में इसने ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया, जो साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी।
रिलीज पर प्रतिबंध
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदेश सीथारा एंटरटेनमेंट (Aadesh Sithara Entertainment) की ओर से एक मामला दायर किया गया है जिसमें कहा गया है कि ‘लियो’ शीर्षक के अधिकार उनके पास हैं और इसलिए निर्माताओं को फिल्म का नाम बदलना चाहिए। फिल्म पहले से ही तमिलनाडु में सुबह के शो में स्ट्रगल कर रही है। मामला मद्रास हाई कोर्ट तक पहुंचा लेकिन तमिलनाडु सरकार के हाथ में छोड़ दिया गया। इसके बाद सुबह के शो पर रोक लगा दी गई और फिल्म सुबह 9 बजे से 1.30 बजे तक ही चल सकेगी.
लियो जवान से आगे निकल गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में लॉन्च हुए ‘लियो’ के ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा एडवांस टिकटें बिकीं। भले ही रिलीज में अभी एक दिन बाकी है, लेकिन फिल्म ‘जवान’ से आगे निकल चुकी है। जवान ने अपने शुरुआती दिन में 15 लाख से अधिक टिकट बेचे, लेकिन विजय की फिल्म ने इस संख्या को पार करते हुए 16 लाख टिकट बेचे जो 20 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?, सबसे छोटे देश की जनसँख्या कितनी है?
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : आंखों के रोगी या नेत्रहीन लोग काला चश्मा ही क्यों पहनते हैं?
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : टम्प्रेचर 50 के ऊपर ही क्यूँ ना चला जाए लेकिन शरीर के इस अंग से नहीं निकलता पसीना
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : किस देश में एक भी सिनेमाघर नहीं है?