Bollywood Kissa : फिल्म ‘तेरे नाम’ (movie ‘tere naam’) ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर तहलका मचा दिया था जो सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निर्देशन में बनी. इस फिल्म ने सलमान खान (Salman Khan) को एक नई पहचान दी, इतना ही नहीं इस फिल्म से एक्ट्रेस वरूका चावला ने भी बॉलीवुड में एंट्री की और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट हो गई. इस फिल्म में एक और किरदार था ‘असलम शेख’ जो सलमान खान का सबसे अच्छा दोस्त था.
Sarfaraz Khan ‘तेरे नाम’ में ‘राधे मोहन’ के सबसे अच्छे दोस्त बने थे, फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘असलम शेख’ था। इस फिल्म ने उन्हें काफी लोकप्रिय भी बनाया. फिल्म में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
Salman Khan के साथ-साथ ‘तेरे नाम’ में Sarfaraz Khan के अभिनय को भी काफी सराहना मिली, लेकिन वह कुछ ही फिल्मों में नजर आए और फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए। उन्होंने 1993 में फिल्म ‘शतरंज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उनकी आखिरी फिल्म 2013 में ‘रमैया वस्तावैया’ थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचपन से ही घर में एक्टिंग का माहौल होने के कारण Sarfaraz Khan भी एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन उनके पिता कादर खान को उनका एक्टिंग करना पसंद नहीं था। कादर खान का सपना था कि उनके बेटे पढ़ाई करें. हालाँकि, Sarfaraz Khan ने भी अपने पिता की बात मानी और पढ़ाई शुरू कर दी और जब उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की, तो उन्होंने अपने पिता से अभिनय में जाने के बारे में बात की और अंततः उन्होंने बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया।
Sarfaraz Khan को फिल्मों में तो सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने थिएटर में खूब नाम कमाया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Sarfaraz Khan ने ‘लोकल ट्रेन’ और ‘ताश के पत्ते’ जैसे कई नाटकों से थिएटर की दुनिया में काफी नाम कमाया। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अब अपना खुद का एक्टिंग स्कूल चलाते हैं।
Sarfaraz Khan अपने 20 दशक लंबे बॉलीवुड करियर में केवल 11 फिल्में ही कर पाए। जब वह बॉलीवुड में सफल नहीं हो सके तो उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। कम ही लोग जानते हैं कि सरफराज दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता कादर खान के बेटे हैं।
ये भी पढ़ें : First Liplock Movie : हिन्दी फिल्मों में लिपलाॅक किस की शुरूआत कब हुई थी, और वह कौन सी फिल्म थी
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : इस हिरोइन से अलग होने के बाद बॉलीवुड के तारा सिंह हो गये थे तन्हा, शादीशुदा होने की वजह से…
ये भी पढ़ें : 72 billion box office collection : इस फिल्म ने सबको बनाया दीवाना 72 अरब का कलेक्शन कर किया हैरान
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : जिसने अमिताभ बच्चन को कहा था अपना दूसरा बेटा, उसी के साथ अभिताभ ने की कभी माफ़ ना करने वाली गलती