Bollywood के फिल्मों की टक्कर आये दिन की फिल्मों से होता ही रहता है सा हाल ही में उन्हें जेलर में सिर्फ एक कैमियो रोल में देखा गया था और रजनीकांत के साथ फिल्म ने 650 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हर फिल्म में उनकी एक्टिंग और अनोखे किरदार ने उन्हें साउथ सिनेमा में अलग पहचान दिलाई।
उनकी फिल्म सेख्यम के रीमेक ने अजय देवगन को उनके करियर में दो बड़ी हिट फिल्में दीं। जी हां, हम बात कर रहे हैं मलयालम एक्टर मोहनलाल (Malayalam actor Mohanlal) की। मोहनलाल को हाल ही में जेलर में एक कैमियो में देखा गया था। फैंस मोहनलाल को प्यार लालटेन और लालू भी कहते हैं। इतना ही नहीं, उन्हें यूनिवर्सल स्टार भी कहा जाता है।
अब उनकी अगली फिल्म का पोस्टर (Poster) और रिलीज डेट (release date) सामने आ गई है, जिसे देखकर बॉलीवुड (Bollywood) की नींद जरूर उड़ जाएगी क्योंकि ये एक पैन इंडिया फिल्म (pan india film) है. मोहनलाल उर्फ लालू की अगली फिल्म ‘मलाईकोटाई वालिबन’ है।
इस फिल्म की घोषणा 2022 में की गई थी और इसे लेकर काफी कुछ सामने आ रहा है। लेकिन अब ऐलान हो गया है कि फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज हो रही है. मोहनलाल ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए यह जानकारी दी और ट्वीट किया, ‘उल्टी गिनती शुरू हो गई है।