Bollywood Kissa : जब भी फिल्म शोले की बात होती है तो अमजद खान यानी की फिल्म शोले के विलेन गब्बर singh की एक ही बात याद आती है की होली कब है? और शोले एक ऐसी फिल्म है जो लोगों के जहन में बसी हुई है आज भी उसके एक-एक किरदार को लोग भली-भांति जानते हैं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और लोगों को सिनेमा हॉल की तरफ खींच कर लाने के लिए मजबूर कर दिया था लेकिन क्या आपको पता है की फिल्म शोले की एक और रीमेक बनायी गई है अगर नहीं पता तो आज हम अपने इस आर्टिकल में उसी के बारे में बात करने वाले हैं.
होली कब है के जगह पर गब्बर पूछता है दीवाली कब हैं?
सन 1975 में आई फिल्म शोले को याद करते हुए लोग आज भी गब्बर की क्रूरता को याद कर शिहर उठते हैं याद आता है कि गब्बर गांव वालों से बदला लेने के लिए यह भी पूछता है वो साम्भा होली कब है रे लेकिन क्या आपने आज तक वह शोले देखी है जिसमें गब्बर अपने आदमियों से पूछता है की दिवाली कब है असल में फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) की इस शोले को रिलीज हुए लगभग 16 साल बीत चुके हैं लेकिन लोग या तो इस पूरी तरह भूल चुके हैं या फिर उनके करियर की सबसे खराब फिल्मों के रूप में याद करते हैं.
अभिताभ बच्चन ने निभाई है विलेन की भूमिका
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को खलनायक के रूप में दिखाया गया है राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) की फिल्म आज के बारे में आज हम बात कर रहे हैं या फिल्म सन 2007 में रिलीज हुई थी इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से शोले फिल्म की कहानी पर आधारित थी इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने अपने अंदाज में बनाया था लेकिन यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी बल्कि फिल्म शोले के नाम को भी बिगड़ने की कोशिश की हालांकि बाद में इस फिल्म की खूब आलोचना भी हुई आपको बता दे की निर्देशक और निर्माता रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म को अपने तरीके से तोड़ मॉडल कर पेश किया था इस फिल्म में एक प्रसिद्ध डायलॉग था की होली कब है इसके जगह पर इसको बदलकर दिवाली कब है कर दिया गया था.
गब्बर ने पूछा था होली कब है अमिताभ ने पूछा दीवाली कब है?
आपको बता दे की फिल्म शोले जो 1975 में रिलीज हुई थी उसमें गब्बर सिंह यानी कि अमजद खान अपने लोगों से पूछते हैं की होली कब है और उसी दिन वह रामगढ़ पर हमला करते हैं नाम बहुत ही चर्चा में रहा लेकिन रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) की आग में रामगढ़ का नाम कलीगंज कर दिया गया है.
अमिताभ को हुआ गलती का अहसास
फिल्म शोले में होली पर गब्बर हमला गब्बर के हमले का कहानी का टर्निंग पॉइंट है जहां जय – वीरू यानी कि धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को पता चलता है कि गब्बर से लड़ने के लिए उन्हें बुलाने वाले ठाकुर के हाथ नहीं है जबकि राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) की आग में दिवाली की कहानी को तोड़-मोड कर पेश किया गया है यहां दिवाली के रोशनी वाले त्योहार को काली रात के अंदाज में फिल्माया गया है यह फिल्म लोगों के विश्वास पर खड़ी नहीं उतरी और फिल्म आज के गब्बर सिंह के आदमी कलीगंज पर हमला करते हैं जब इस फिल्म की ढेर सारी आलोचना होने लगी तो अमिताभ बच्चन को अपनी गलती का एहसास हुआ था और उन्होंने यह माना था कि उन्होंने यह फिल्म करके बहुत बड़ी गलती की हालांकि यह बहुत कम ही लोग जानते हैं की फिल्म शोले की कोई रीमिक्स भी है.
ये भी पढ़ें : Akshay Kumar Comedy Movies List : देखें अक्षय कुमार के कुछ कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट, हँसते हंसते हो जायेंगे लोटपोट
ये भी पढ़ें : Guess Who : मुह फाड़ कर अमिताभ बच्चन को देख रहा ये बच्चा बन गया है अरबपति, बॉलीवुड का है सुपरस्टार, पहचाना?