Top 10 Heart Touching Movies : कुछ फिल्में ऐसी होती है जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है और कुछ फिल्में तो ऐसी होती हैं जिनको देखकर आदमी बोरियत महसूस करता है आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों की जानकारी देने वाले हैं जिनको देखकर आपको प्यार ही प्यार आएगा इन फिल्मों में प्यार को ऐसे परिभाषित किया गया है जैसे प्यार ही सब कुछ होता है देखें लिस्ट
10. हमारी अधूरी कहानी (Hamari adhuri kahani)
फिल्म हमारी अधूरी कहानी 2015 की भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और विशेष फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले महेश भट्ट द्वारा निर्मित है । फिल्म में इमरान हाशमी , विद्या बालन और राजकुमार राव हैं । यह भट्ट के माता-पिता, नानाभाई भट्ट , शिरीन मोहम्मद अली और उनकी सौतेली माँ हेमलता भट्टकी प्रेम कहानी पर आधारित है, इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए.
9. मर जावा (marajavan)
इस फिल्ममें पहली बार तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ काम कर रहे हैं इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जवेरी ने किया है, इस फिल्म में दशहरे की भी अहम भूमिका है, यह फिल्म भी दो धर्मों के बीच प्यार करने वालों की कहानी है यह फिल्म 8 नवंबर 2019 को रिलीज हुयी थी, इस फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला किये हैं.
8 तड़प (Tadap)
फिल्म तड़प एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तहत बनाई गयी है , फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ वितरक और सह-निर्माता के रूप में कार्यरत है। यह फिल्म 3 दिसंबर 2021 को नाटकीय रूप से रिलीज़ हुई।
7. रॉकस्टार (Rockstar)
रॉकस्टार एक हिन्दी फ़िल्म है जिसका निर्देशन इम्तियाज़ अली द्वारा किया गया है और इसमें रणबीर कपूर व नर्गिस फखरी मुख्य भूमिकाओं में है। फ़िल्म का संगीत ए आर रहमान द्वारा रचा गया है।
इस फिल्म में
रणबीर कपूर
नर्गिस फखरी
शम्मी कपूर
अदिति राव ह्य्दारी
मौफिद अज़ीज़
पियूष मिश्रा
शेर्नाज़ पटेल
संजना सांघी
नजर आयेंगे
6 एक विलेन (Ek villain)
एक विलेन फिल्म 2014 की भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत शोभा कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित है। तुषार हीरानंदानी और मिलाप मिलन जावेरी द्वारा लिखी गई पटकथा पर आधारित, इसमें रितेश देशमुख , सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
5 वीर जारा (Veer Zaara)
फिल्म वीर-ज़ारा 2004 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई। जबकि फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया। फिल्म 12 नवम्बर 2004 को रिलीज हुई थी।
4 तेरे नाम (Tere naam)
फिल्म तेरे नाम एक हिन्दी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन सतीश कौशिक ने और निर्माण सुनील मंचन्दा व मुकेश तलरेजा ने किया था। इसमें मुख्य किरदार में सलमान खान और अपनी पहली हिन्दी फिल्म में भूमिका चावला हैं। यह सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2003 में रिलीज हुई।
3 शिद्दत (Shiddat)
फिल्म शिद्दत 2021 की हिन्दी फ़िल्म है जिसे कुणाल देशमुख द्वारा निर्देशित किया गया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और दिनेश विजान द्वारा उनके बैनर टी-सीरीज़ एवं मैडॉक फिल्म्स के तहत इसे निर्मित किया गया है। फिल्म में सनी कौशल, राधिका मदन, मोहित रैना और डायना पेंटी हैं। यह फिल्म का 1 अक्टूबर 2021 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर जारी किया गया था।
2 आशिकी2 (Aashiqui 2)
फिल्म आशिक़ी 2 मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 2013 की बॉलीवुड संगीतमय प्रेमपरक नाटक फ़िल्म है।, आशिक़ी 2 की कहानी एक लड़के राहुल जयकर (आदित्य रॉय कपूर) और लड़की आरोही शिर्के (श्रद्धा कपूर) की है। राहुल एक प्रख्यात गायक है लेकिन सभी कामयाबियों और उपलब्धियों के बावजूद वो शराब पीने की बुरी आदत का आदि हो जाता है। धीरे-धीरे वो तबाही के रास्ते पर चल पड़ता है और निर्माता उसे काम देना बंद कर देते हैं।
1 सनम तेरी कसम (Sanam teri kasam)
फिल्म सनम तेरी कसम एक हिन्दी फिल्म है, जिसका निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है। इसका निर्माण दीपक मुकुट ने किया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन हैं। यह फिल्म 5 फरवरी 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
ये भी पढ़ें : Anushka Sharma old lady look : 80 साल की बूढ़ी काकी के रूप में दिखी अनुष्का शर्मा, तस्वीर देख विराट कोहली भी रह गए दंग