Swatantra veer savarkar release date : वीर सावरकर कि देश की आजादी में एक अपना अलग ही स्थान रखते हैं वीर सावरकर देश के लिए जितना कठिन जीवन बताएं हैं उसको सुनकर लोगों की आज भी रह काम जाती है वीर सावरकर के ऊपर अंग्रेजों ने जो जुल्म किया है वह बहुत ही भयावह है लेकिन वीर सावरकर ने अंग्रेजों से कैसे लोहा लिया अब इसको बड़े पर्दे पर भी दिखाया जाएगा जल्द ही वीर सावरकर के जीवन पर बनी फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर रिलीज होने वाली है आज हम आपको स्वतंत्र वीर सावरकर फिल्म के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : 12 film Release in a Year : 1987 में धर्मेन्द्र ने बनाया है ऐसा रिकोर्ड जिसे आज तक नहीं तोड़ पाए हृतिक, सलमान शाहरुख
जाने माने अभिनेता रणदीप हुड्डा द्वारा निर्देशित की गई पहली फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर एक नायक के पुनरुत्थान की कहानी को बताती है जो भारत के स्वतंत्रता की लड़ाई में लड़ाई में एक दूर दृष्टि रखने वाले ज्वाला की तरह धड़कते और हर भारतीय के रगों में देशभक्ति के भाव का चोला पहने स्वतंत्रता सेनानी श्री वीर सावरकर की अपेक्षित कहानी को अपनी इस फिल्म में बखूबी दिखाए हैं.
रणदीप हुड्डा द्वारा निर्देशित फिल्म रणदीप हुड्डा, संदीप सिंह और योगेश राहर द्वारा निर्मित. रूपा पंडित,सैम खान,अनवर अली, पांचाली चक्रवर्ती द्वारा सह-निर्मित. रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे और अमित सियाल द्वारा अभिनीत फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर 22 मार्च 2024 को हिंदी और मराठी में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी.
City of Nine Planets : ‘नवग्रहों की नगरी’ किस शहर को कहते हैं, MP में है वो जगह