CBSE Board Exam 2026 : CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए नया नोटिस जारी किया। छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए 7 जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी। जानें सभी नियम विस्तार से।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 15 सितंबर 2025 को एक नया पब्लिक नोटिस जारी किया। इसमें 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता शर्तें बताई गई हैं। कुल सात प्वाइंट्स में सीबीएसई ने साफ किया कि छात्रों को तभी परीक्षा में बैठने दिया जाएगा जब वे सभी नियम पूरे करेंगे।
1-10वीं और 12वीं दो साल का प्रोग्राम
सीबीएसई ने कहा कि 10वीं कक्षा का प्रोग्राम 9वीं और 10वीं को मिलाकर बनता है। वहीं 12वीं कक्षा का प्रोग्राम 11वीं और 12वीं को जोड़कर। यानी छात्र तभी बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं जब उन्होंने पूरे दो साल तक सभी विषयों का अध्ययन किया हो।
2- उपस्थिति नियम
परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों की कम से कम 75 प्रतिशत अटेंडेंस होना जरूरी है। यह नियम सभी रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य है।

3- इंटरनल असेसमेंट
NEP 2020 के तहत हर विषय में इंटरनल असेसमेंट होगा। यह पूरी दो साल की प्रक्रिया है। अगर कोई छात्र स्कूल नहीं आता है तो उसका मूल्यांकन नहीं होगा। ऐसे स्टूडेंट्स को ‘Essential Repeat Category’ में रखा जाएगा।
4- अतिरिक्त विषयों का नियम
सीबीएसई 10वीं में दो और 12वीं में एक अतिरिक्त विषय ऑफर करता है। छात्रों को इन विषयों की भी पूरे दो साल तक पढ़ाई करनी होगी। सिर्फ एक साल पढ़ने से काम नहीं चलेगा।
5- स्कूल और विषय की अनुमति
अगर किसी स्कूल के पास किसी विषय के लिए मान्यता, टीचर या लैब नहीं है तो उसके छात्रों को वह विषय पढ़ने की अनुमति नहीं होगी। यह नियम मुख्य और अतिरिक्त दोनों विषयों पर लागू है।

6- कंपार्टमेंट और रिपीट कैटेगरी
अगर किसी छात्र को कंपार्टमेंट या इसेंशियल रिपीट मिला है, तो वह प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकता है।
7- प्राइवेट और रेगुलर स्टूडेंट्स
जो स्टूडेंट्स ऊपर बताई गई शर्तें पूरी नहीं करते हैं, वे प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर भी अतिरिक्त विषयों की बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे। CBSE का यह नोटिस 2026 में परीक्षा देने वाले सभी छात्रों पर लागू होगा। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि बिना नियमों का पालन किए कोई भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा।







