Himachal Pradesh Floods: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से मरने वालों की संख्या 70 से ऊपर हो गई।
Himachal Pradesh Floods: राज्य में मॉनसून शुरू होने से 55 दिनों में 113 लैंडस्लाइड हुए हैं. इससे PWD को 2,491 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और NHAI को 1,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के दौरान समर हिल में रेलवे ट्रैक का एक भाग बह गया है।
मौसम विभाग ने सोलन, मंडी, शिमला, चंबा और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश, गरज और कुछ जगहों पर मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। गुरुवार को केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई, 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल प्रदेश में बारिश से हुई घटनाओं में कम से कम 217 लोगों की मौत हो गई है।