UP News : उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मपाल सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से रेलवे प्लेटफार्म के अंदर तक चले गए ताकि ट्रेन पकड़ सकें। यात्रियों में इससे भगदड़ मच गयी।
Contents
यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह को पंजाब मेल से बरेली जाना था। उन्हें देर हो रही थी, इसलिए उनकी फॉर्च्यूनर कार को दिव्यांगों के लिए बनाए गए रैंप से चढ़ाकर ट्रेन पकड़ने के लिए अंदर घुसा दिया गया। जब तक वह हावड़ा-अमृतसर मेल में बैठकर रवाना नहीं हो गए, उनकी कार प्लेटफार्म पर ही रही। पूर्व cm अखिलेश यादव ने इसे लेकर हमला बोला है.

ये है पूरा मामला
पशुधन मंत्री को लखनऊ से बरेली हावड़ा-अमृतसर मेल से जाना था। इस ट्रेन का प्रस्थान प्लेटफार्म नंबर 04 पर होता है। मंत्री को रेलवे न्यायालय के सामने दिव्यांगों के लिए बनाए गए रैंप पर चढ़ाने के लिए सीधे प्लेटफार्म नंबर एक से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया। जब तक वह पंजाब मेल में बैठकर रवाना नहीं हो गये, तब तक प्लेटफार्म पर रोके रखा गया।