Parliament special session : गणेश चतुर्थी 2023 के अवसर पर संसद के नए भवन में कामकाज आज से प्रारंभ हो जाएगा। आज, सभी सांसद नए भवन में प्रवेश करेंगे, जहां लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही संचालित की जाएगी। इस अवसर पर संसद का संयुक्त सत्र भी आयोजित होगा, और कुछ सांसद संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद के सेंट्रल हॉल में एक समारोह का आयोजन करेंगे।
सेंट्रल हॉल समारोह से पहले, ग्रुप फोटो भी लिया जाएगा। राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ ही, एलएस सदस्यों की पुराने संसद भवन के प्रांगण में ग्रुप फोटो ली जाएगी। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे से शुरू होगी, जबकि राज्यसभा की बैठक 2.15 बजे नए भवन में होगी। पूरे कार्यक्रम की शुरुआत और समापन राष्ट्रगान से होगा।

नए संसद भवन में 19 सितंबर के कामकाज का शेड्यूल:
आज सुबह 9.30 बजे: सभी सांसदों का पुराने भवन में फोटो सेशन, सुबह 11 बजे: सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन, सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे, इस कार्यक्रम में तीन विशेष सांसद सदस्य भी अपनी बात रखेंगे, इसके बाद दोपहर 1.15 बजे: नए संसद भवन के लोकसभा में कामकाज शुरू होगा, जबकि राज्यसभा में कामकाज दोपहर 2:15 बजे से होगा, इसके उपरांत: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा
ये भी पढ़ें : Actor Rajendra Kumar 50 रूपये लेकर आये मुम्बई और बन गये सुपरस्टार, फिर किस्मत ने दिया धोखा और बेचनी पड़ी हवेली
Contents
Parliament special session : गणेश चतुर्थी 2023 के अवसर पर संसद के नए भवन में कामकाज आज से प्रारंभ हो जाएगा। आज, सभी सांसद नए भवन में प्रवेश करेंगे, जहां लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही संचालित की जाएगी। इस अवसर पर संसद का संयुक्त सत्र भी आयोजित होगा, और कुछ सांसद संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद के सेंट्रल हॉल में एक समारोह का आयोजन करेंगे।नए संसद भवन में 19 सितंबर के कामकाज का शेड्यूल: