NEET PG परीक्षा देने वाले 1.38 लाख छात्रों का निजी डेटा लीक हुआ। जानकारी सिर्फ 3,599 रुपये में ऑनलाइन बेची जा रही है। सोशल मीडिया पर मामले से हड़कंप।
NEET PG छात्रों का निजी डेटा लीक, सोशल मीडिया पर हड़कंप
देश के मेडिकल छात्रों से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। NEET PG परीक्षा देने वाले करीब 1.38 लाख अभ्यर्थियों का निजी डेटा लीक हो गया है। यह डेटा सिर्फ 3,599 रुपये में ऑनलाइन बेचा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है।
मामला तब सामने आया जब एक अभ्यर्थी ने Reddit पर पोस्ट किया। उसने दावा किया कि एक Telegram चैनल पर NEET PG उम्मीदवारों का डेटा बेचा जा रहा है। यूजर के अनुसार, चैनल पर पहले 15,000 रुपये में डेटा बेचने का विज्ञापन दिखा था।
अभ्यर्थी ने अपनी जानकारी चेक करने के लिए खुद की रैंक और डिटेल साझा की। डेटा बेचने वाले ने उसका नाम, पिता का नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और राज्य बिल्कुल सही बताया। इससे साफ हो गया कि डेटा असली है और लीक हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुए डेटा में एप्लिकेशन आईडी, ईमेल, संपर्क नंबर और रोल नंबर शामिल है। यह छात्रों की गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है। यूजर ने NMC और इस प्रक्रिया में शामिल IT कंपनी से जवाब मांगा है। उसने कहा कि इस लापरवाही पर दोनों को शर्म आनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उस वेबसाइट का स्क्रीनशॉट साझा किया है, जहां यह डेटा बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर लिखा है कि 1,38,456 NEET PG उम्मीदवारों का डेटा मात्र 3,599 रुपये में मिलेगा। खरीदारों का भरोसा जीतने के लिए वेबसाइट ने कुछ डेटा सार्वजनिक रूप से दिखाया है।
इस घटना के बाद देशभर में NEET PG अभ्यर्थी और डॉक्टर समुदाय में गुस्सा है। कई लोग पहले से ही परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग कर रहे थे। अब डेटा लीक ने उनकी चिंता और बढ़ा दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) पर सवाल उठ रहे हैं। अभ्यर्थी पहले से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं। उनकी मांग है कि आंसर की और प्रश्नपत्र सार्वजनिक किए जाएं।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सक्रिय है। 26 सितंबर को कोर्ट ने NBEMS को दो सप्ताह में जवाब देने का आदेश दिया था। यह मामला 28 अक्टूबर को फिर से सुना जाएगा।







