Shahdol News : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त नगरपालिका एवं नगर परिषद अधिकारी जिला शहडोल को पत्र जारी किया है कि भारत सरकार की एपिड योजनान्तर्गत जिले के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग (कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, कैलिपर्स, करेक्टिव सूज) सहायक उपकरण (ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, कान की मशीन) आकलन एवं चिन्हांकन उपरान्त प्रदाय किये जाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन 27 जुलाई 2024 को किया जाएगा।
प्रचार प्रसार करने के निर्देश
निर्धारित तिथियों का अपने जनपद पंचायत, नगरीय निकाय क्षेत्र में वृहद प्रचार-प्रसार कराएं। दिव्यांग शिविर हेतु जिला स्तर पर कार्यक्रम गांधी स्टेडियम नगर पालिका क्षेत्र शहडोल से किया जाएगा। दिव्यांगजनों को दिव्यांग शिविर स्थल तक लाने एवं वापस भेजने की जिम्मेदारी सचिव ग्राम पंचायत तथा संबंधित क्षेत्र के पी.सी.ओ. एवं वार्ड प्रभारी को दी जावे। ताकि कोई भी पात्र दिव्यांगजन जो कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, पाने का हकदार है वह वंचित न रहे।
इन दस्तावेज को जरूर लेकर जायें
इस हेतु दिव्यांगजन द्वारा दिव्यांग शिविर में दस्तावेज यूआईडी कार्ड 80 प्रतिशत या इससे अधिक मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल हेतु, 100 प्रतिशत दिव्यांगता नेत्रहीन दिव्यांग हेतु (सुगम हेन हेतु) एवं 40 प्रतिशत या उससे अधिक (कुत्रिम अंग या सहायक उपकरण हेतु), आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो-2 लाना अनिर्वाय होगा।