MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संस्कारधानी के नाम से विख्यात जबलपुर को बड़ी सौगात दी है आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां 100 AC इलेक्ट्रिक बसें चलाने का ऐलान कर दिया है इसके साथ ही इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, और उज्जैन के साथ-साथ सागर में भी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी यह सभी बसें वातानुकूलित होगी आपको बता दे कि कल विधानसभा में पेश किए गए बजट में 552 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का प्रावधान किया गया है.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
जबलपुर को यह सौगात मिलने के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा इन इलेक्ट्रिक बसों में ना तो धुआ होता है और इससे न ही वायु प्रदूषण होता है इन इलेक्ट्रिक बसों में ई टिकट सहित कई आधुनिक फैसिलिटी रहती है और इन इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने पर आपको हवाई जहाज जैसा आनंद मिलने वाला है जबलपुर में छोटी और बड़ी बसों को मिलाकर लगभग 100 बसें होंगी.
प्रदूषण से मिलेगा काफी राहत
आपको बता दे की इलेक्ट्रिक बसों के चलने से धुआं, शोर और कई प्रदूषण करने वाली चीजों से छुटकारा मिल जाएगा नगर निगम द्वारा कुछ स्थानों पर इन इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग के लिए स्टेशन भी बनाए जाएंगे जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा इसके साथ ही डीजल और पेट्रोल पर निर्भरता भी कम होगी.