सिंगरौली न्यूज़ : सरईं के गजरा बहरा एवं मॉ धनौजा मंदिर के समीप मुख्य मार्ग के सड़क का क चूमर निकल रहा है एमपीआरडीसी का अमला सड़क का मरम्मत कार्य कराने से परहेज करने के कारण गजरा बहरा में पैदल चलना भी जोखिम भरा साबित हो रहा है। जबकि एमपीआरडीसी त जमगड़ी में टोल के माध्यम से काटोल वसूली भी करा रहा है। आलम यह है कि ले सरई तहसील क्षेत्र में कोल परिवहन कर रही भारी भरकम कोल वाहकों की वजह से सड़क को तहस नहस कर दिया है। जहां पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। वही बाइक सवार जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।
वही हालात यह है कि मॉ धनौजा रोड हो या गजरा बहरा रोड, सड़क बनाने वाली कंपनी एमपीआरडीसी टोल लगाकर कॉमर्सियल वाहनों से वसूली कर रही है। लेकिन जगह-जगह बने गड्ढे भराकर आम लोगों की जान की सुरक्षा करना अपना कर्तव्य नहीं समझ रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क के सभी गड्डों की मरम्मत कराकर आवागमन सुरक्षित किया जाए। वरना कोयला परिवहन करने वाले वाहनों को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। जिससे होने वाली समस्या व नुकसान की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। सड़क पर लगातार पानी जमा होने के कारण जगह-जगह डामर उखड़ गया है। भारी वाहन चलने से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। भारी प्रदूषण एवं कीचड़ से लोग परेशान हैं।
वाहनों की रफ्तार कम करके चलने, तिरपाल ढंकने से चालक परहेज कर रहे हैं। कंपनियों के लिए कोयला परिवहन कराने वाले लोगों और आम बाजार के व्यवसाइयों के बीच तनातनी की स्थितियां निर्मित हो रही हैं। टोल के माध्यम से व्यवसायिक वाहनों से एमपीआरडीसी के अधिकारी सड़क का मरम्मत कार्य क्यो नही करा रहे हैं।
🔥✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :
Bullet की बाप बनकर आई Kawasaki W175 बाइक, फीचर्स हैरान कर देने वाले
1,30,000 रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Maruti Brezza कार, जल्द करें, ऑफर सिमित समय के लिए