Singrauli News : पिछले एक-डेढ़ माह के दौरान सिंगरौली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी के साथ ही ठगी की घटनाएं बढ़ गई हैं। वैढ़न थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार दिनदहाड़े झांसा देकर दुकान के काउंटर से 50 हजार रुपये उड़ाने की ऐसी ही एक घटना गत 28 जून को कचनी मेन रोड पर हुई थी। यहां स्थित सरिया और सीमेंट की दुकान श्रीराम ट्रेडर्स पर छुट्टा कराने पहुंचे एक व्यक्ति ने दुकान के काउंटर पर बैठे बच्चे को झांसा देकर पचास हजार रुपये उड़ा दिए थे। पीड़ित दुकानदार राजेश कुमार शाह पिता रामभरोस शाह ने वैढ़न थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें कहा है कि गत 28 जून को दिन में दो बजे दुकान पर 10 साल के भतीजे अमन शाह को दुकान के काउंटर पर बैठाकर खाना खाने चला गया। करीब ढाई बजे अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया व भतीजे से सौ रुपये का फुटकर मांगने लगा। छुट्टा लेने के चक्कर में उसने भतीजे को बातों में उलझाकर काउंटर में हाथ डाला व उसमें रखा 50 हजार रुपये उसकी नजर बचाकर जेब में डाल लिया।
आरोपी सीसीटीवी में कैद, मगर तलाश करने में पुलिस उदासीन
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। उसमें वह व्यक्ति साफ साफ दिख रहा है और वह पहचान का नहीं है। राजेश कुमार शाह ने प्राथमिकी दर्ज कराकर पुलिस से अज्ञात व्यक्ति की तलाश करने की गुहार लगाई थी, मगर घटना के नौ दिन बाद भी पुलिस आरोपी की तलाश करने की जगह शांत है।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :
मात्र 37,000 रुपये में अपना बना सकते हैं Honda Shine 125 बाइक, जानें कैसे?
5000mAh बैटरी के साथ जल्द ही लॉन्च होगा Oppo Reno 12F 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल
लॉन्च हुआ 50MP कैमरा वाला Realme C63 स्मार्टफोन, मात्र मात्र 8,999 रुपये में अपना बनाएं