Singrauli News : सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निवारण में जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर ने लगातार 11वें माह अव्वल रहते हुए अन्य शासकीय विभागों को आईना दिखाया है। इसके लिए सीएमएचओ डॉ. एनके जैन ने शनिवार को कार्यालय सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की त्रैमासिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला अस्पताल के लेखा प्रबंधक-एनएचएम राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में शिकायत निवारण में लगी टीम को शील्ड व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। आगे इसी तरह कार्य करने प्रोत्साहित किया। शिकायत निवारण टीम में लेखा प्रबंधक राजकुमार पांडेय के साथ तीन डाटा इंट्री आपरेटर संतोष कुमार शाह, बाबूराम विश्वकर्मा व प्रतीश पटेल शामिल हैं। इन लोगों ने बीते मई माह में सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी 81.38 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण किया। इसके पहले नवंबर 2023 में 81.09, दिसंबर 2023 में 86.78, गत जनवरी में 82.92, फरवरी में 83.05, मार्च में 81.26 व गत अप्रैल में 82.20 शिकायतें निराकृत की थी। गौरतलब है कि गत वर्ष जुलाई से मई तक जिला अस्पताल शिकायत निराकरण में अव्वल रहा है। टीम ने शिकायतों के निवारण में लगातार अव्वल रहने का श्रेय तत्कालीन प्रभारी सिविल सर्जन सह सीएमएचओ डॉ. एनके जैन के कार्यकाल में मिले मार्गदर्शन को दिया। कहा कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के कारण यह संभव हुआ।
इन योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा
विभागीय त्रैमासिक समीक्षा में सीएमएचओ डॉ. एनके जैन, डीपीएम सुधांशु मिश्रा ने सीएम हेल्पलाइन के अलावा एएनसी, पीएनसी, अनमोल पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने, एचएम आईएस, जननी सुरक्षा योजना, पीएसवाई, नियमित टीकाकरण की प्रगति जानने के साथ ही मीजल्स व रूबेला के निर्मूलन पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही ई वित्त में स्वीकृत गतिविधियों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, डिलेवरी प्वाइंट पर प्रसव की स्थिति व निःशुल्क डाइट की स्थिति, जननी प्रसूति सहायता योजना के भुगतान, आशा तथा आशा सहयोगिनी के पेमेंट, एनआरसी ट्रीटमेंट व भुगतान, परिवार कल्याण कार्यक्रम भुगतान, अनाबद्ध राशि हस्तांतरण की स्थिति जानने के साथ आशा ड्रेस और मोबिलिटी सपोर्ट पर चर्चा की गई।
इन बिंदुओं पर भी विस्तार से की गई चर्चा
बैठक में ऑडिट क्यूरी पर चर्चा के साथ क्रय-भुगतान प्रक्रिया एवं लेखा संधारण पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा एचडब्ल्यूसी ट्रेवर्सिंग गैप की स्थिति जानने के साथ-साथ एसप्रेशनल इंडिकेटर सहित एचएमआईएस, एचडब्ल्यूसी रिपोर्ट व एनसीडी, हेल्थ डैशबोर्ड तथा पीएमएसएमए की भी समीक्षा की गई। इस दौरान मौजूद जिला व ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों को योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने तथा मानसून सीजन में संक्रामक रोगों के प्रसार की रोकथाम के साथ हितग्राहियों को समय पर योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में इनकी उपस्थिति रही उल्लेखनीय
समीक्षा बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु मिश्रा, सीबीएमओ चितरंगी ब्लॉक डॉ. हरिशंकर बैस, डीटीओ डॉ. विशेष सिंह, लेखा प्रबंधक एनएचएम रमाकांत द्विवेदी, आरआरटीडब्ल्यूएचओ डॉ. प्रफुल्ल सिंह, डॉ. जगदीश चन्द्र यशवाल, नेत्र चिकित्सक डॉ. विजय सिंह, जिला एम एंड ई राकेश प्रताप सिंह, सीडीएम विपिन द्विवेदी, आरआईडीएम संतोष कुमार गुप्ता, जिला सहायक कार्यक्रम प्रबंधक शहरी क्षेत्र आशीष कुमार पांडेय, जिला अस्पताल लेखा प्रबंधक एनएचएम राजकुमार पांडेय सहित देवसर, वैढ़न, चितरंगी के बीपीएम, बीसीएम, बीईई व अन्य मौजूद रहे।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :
मात्र 37,000 रुपये में अपना बना सकते हैं Honda Shine 125 बाइक, जानें कैसे?
5000mAh बैटरी के साथ जल्द ही लॉन्च होगा Oppo Reno 12F 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल
लॉन्च हुआ 50MP कैमरा वाला Realme C63 स्मार्टफोन, मात्र मात्र 8,999 रुपये में अपना बनाएं