Good News : विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को हटाना और आवेदन को रिजेक्ट करना अब आसान नहीं होगा। अब अतिथि शिक्षकों को हटाने के पूर्व प्राचार्य द्वारा नोटिस देनी होगी साथ ही आवेदन रिजेक्ट करने का कारण बताना होगा। अगर कारण उचित नहीं होता तो अतिथि शिक्षक इसकी शिकायत अधिकारियों को कर सकता है। गौरतलब है कि अभी तक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति या हटाना प्राचार्यों की मनमर्जी पर निर्भर करता था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। अगर प्राचार्य नियम विरूद्ध तरीके से प्राचायों को हटाने की कार्रवाई करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि यह आदेश पूर्व से कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों के के साथ ही नियुक्ति के लिए आवेदन देने वाले अतिथि शिक्षकों दोनों पर ही लागू होगा
नहीं आमंत्रित किए गए अतिथि शिक्षक
बताया गया है कि विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्राचार्यों द्वारा अभी तक आमंत्रित नहीं किया गया। माना जा रहा है कि आगामी 15 जुलाई के बाद प्राचार्यों द्वारा अतिथि शिक्षकों को बुलाने का काम किया जाएगा। अभी पोर्टल में अतिथि शिक्षकों की प्रविष्टी का काम किया जा रहा है। विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में अभी तक प्राचार्यों या विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपनों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी जाती थी। ऐसा देखने में आया है कि अधिकतर विद्यालयों में प्राचार्यों के परिचित, रिश्तेदार ही कार्य कर रहे हैं। जबकि शासन-प्रशासन द्वारा इस संबंध में कई बार निर्देश देते हुए नियम विरूद्ध तरीके से की गई नियुक्ति पर कार्रवाई करने की बात कही है। जिम्मेदारों द्वारा इस मामले में जांच और किसी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने के कारण कुछ नहीं हुआ।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :
मात्र 37,000 रुपये में अपना बना सकते हैं Honda Shine 125 बाइक, जानें कैसे?
5000mAh बैटरी के साथ जल्द ही लॉन्च होगा Oppo Reno 12F 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल
लॉन्च हुआ 50MP कैमरा वाला Realme C63 स्मार्टफोन, मात्र मात्र 8,999 रुपये में अपना बनाएं