Regional Industrial Conclave: मध्य प्रदेश में बड़ा निवेश होने जा रहा है जिससे लाखों बेरोजगार युवाओं को काम मिलने जा रहा है आपको बता दें कि आने वाले 20 जुलाई को जबलपुर में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव होगी इसके बाद अलग-अलग शहरों में पांच जगह कॉन्क्लेव आयोजित किए जाएंगे इन कार्यक्रम में 1500 से अधिक कारोबारी निवेश करने वाले हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CM मोहन यादव ने दी जानकारी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनिल अंबानी के जबलपुर में निवेश करने की बात बताई है इसके साथ ही महिंद्रा ग्रुप बांधवगढ़ उमरिया क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जताई है इसके साथ ही अगस्त में ग्वालियर शहर में कॉन्क्लेव होगी, ग्वालियर के बाद सागर में रीजनल कांक्लेव होगी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 1500 से ज्यादा निवेशको ने रुचि दिखाई है जिसमें से ताइवान और मलेशिया के उद्योगपति भी शामिल है इसमें 70 प्रोजेक्ट पर लोकार्पण और शिलान्यास होगा जिसमें 1250 करोड रुपए के निवेश का प्रस्ताव है इसके साथ ही रीवा में अक्टूबर महीने में रीजनल इंडस्ट्री कौन के लिए होगी.
कटनी में जिंदल करेगा निवेश
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में इंडस्ट्रियलिस्ट पाथ जिंदल 17000 करोड़ के निवेश की बात कही है इसके साथ ही जाने-माने उद्योगपति एसके अग्रवाल 4000 करोड़ का निवेश करेंगे बांधवगढ़ उमरिया में भी निवेश की बात सामने आई है.