MP News: मध्य प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट एथेन क्रैकर प्लांट यह जमीन अधिग्रहण की तैयारी चल रही है लेकिन सरकार अब एक नई मुसीबत में हंसती हुई दिख रही है आपको बता दे की यहां के किसान अब लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं किसान यह मांग कर रहे हैं किया प्लांट यहां से हटकर कहीं अन्य लगाया जाए हम इस जहरीले प्लांट को अपने जमीन पर नहीं लगने देंगे सरकार अगर जबरदस्ती जमीन अधिग्रहण करती है तो हम लोग मौत को गले लगा लेंगे और अब इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी भी किसानों के समर्थन में उतर आई है।
क्या है पूरा मामला
मध्यस्थों के सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा एथेन क्रैकर प्लांट लगाया जाने वाला है और अब आष्टा के किसानों ने मोर्चा खोल रखा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कल किसानों के बीच पहुंचे, और उन्होंने किसानों के साथ मोहन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि यह पक्ष विपक्ष की लड़ाई नहीं है यह किसानों की लड़ाई है।
60 हजार करोड़ से निर्मित होने वाली यह परियोजना देश की सबसे बड़ी एथेन क्रैकर परियोजना होगी जिसे बनाने की मंजूरी मोहन सरकार ने दे दी है मंजूरी मिलने के बाद से ही किसान अपनी जमीन के अधिग्रहण को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि जमीन का अधिग्रहण होता है तो हम आपके साथ पूरी ताकत से खड़े हैं।
इस जहरीले प्लांट को अपने विधानसभा क्षेत्र में खोलें मुख्यमंत्री
जीतू पटवारी ने कहा किसानों की मांग को हम सरकार को अवगत कराएंगे। उनसे यह मांग करेंगे कि बिना मर्जी के जमीन का अधिग्रहण नही किया जाएं। जीतू पटवारी ने कहा कि यह किसानों के हित की लड़ाई है। किसानों का कहना है कि कि अगर यह प्लांट वास्तव में विकास के लिए हैं, तो मुख्यमंत्री मोहन यादव इसे अपने विधानसभा क्षेत्र उज्जैन में ले जाकर लगवा लें पर हमारे क्षेत्र में इस जहरीले प्लांट को नहीं लगने देंगे, इससे पहले भी जमीन के लिए वहाँ के किसान जान देने तक के लिए उतारू हो गये थे।