MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें अब किसी भी जवान के शहीद होने पर मिलने वाली राशि को दो हिस्सों में बांटा जाएगा आपको बता दें कि किसी भी जवान के शहीद होने की स्थिति में मध्य प्रदेश की सरकार एक करोड रुपए की अनुग्रह राशि मृतक के परिजन को देती है पहले यह राशि मृतक की पत्नी को दी जाती थी लेकिन मध्य प्रदेश के मोहन सरकार ने इसमें बड़ा बदलाव कर दिया है जिसके तहत शहीद जवान की परिजन को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में 50% माता-पिता 50% पत्नी को दिया जाएगा.
किसने किया था यह मांग?
आपको बता दे की यह निर्णय हाल ही में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता द्वारा दिवंगत अधिकारी की पत्नी के कथित तौर पर घर से चले जाने के बाद नेक्स्ट आप किन नियमों में संशोधन करने की मांग की थी और अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने इसी वजह से यह फैसला लिया है आपको बता दें कि कैप्टन अंशुमान सिंह इसी महीने जुलाई में सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेवा के एक शिविर में लगी भीषण आग से लोगों को बचाते हुए शहीद हो गए थे उनके शहीद होने के बाद उनको कीर्ति चक्र से सम्मानित भी किया गया था जो कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा शांति कालीन वीरता पुरस्कार है.