Santa News : पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने जिला पुलिस में फेरबदल करते हुए 33 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया हैं। शनिवार रात को जारी आदेश में बाबूपुर चौकी प्रभारी रामावतार पटेल को हटाते हुए सिटी कोतवाली भेजा गया है। विगत दिनों एक युवक की खुदकुशी के मामले में उन पर गंभीर आरोप लगे थे। सोहावल चौकी इंचार्ज संदीप भारतीय को बाबूपुर का प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा एसआई दिलीप मिश्रा को कोतवाली से कोटर, एएसआई सलीमुद्दीन सिद्धीकी को पुलिस लाइन से कोतवाली, अनिल तिवारी को कोठी से चौकी प्रभारी पोंड़ी, संतोष तिवारी को पुलिस लाइन से उचेहरा, पुष्पराज सिंह को बाबूपुर से पुलिस लाइन, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र पांडेय को कोठी से पोंड़ी, सीताशरण द्विवेदी को कोलगवां से रामपुर, देवेन्द्र सेन को कोटर से कोठी, नागेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से उचेहरा, धीरेन्द्र शुक्ला को जैतवारा से मझगवां, प्रवीण तिवारी को सिविल लाइन से कोठी, फूलेन्द्र दुबे को नागौद से रामपुर, विकास सिंह को बरौंधा से जैतवारा, दयाराम बैगा को जैतवारा से मझगवां, दयाशंकर पटेल को पुलिस लाइन से कोलगवां, आशीष तिवारी को सभापुर से पुलिस लाइन भेजा गया है।
इनके भी ट्रांसफर
आरक्षक दीपिका कुशवाहा को पुलिस लाइन से उचेहरा, पप्पू यादव नागौद से सभापुर, अखिलेश पंकज को पुलिस लाइन से एसडीओपी कार्यालय चित्रकूट, अनूप मिश्रा को रामपुर से नागौद, प्रतिमा सिंह को पुलिस लाइन से कोठी, पंकज कुशवाहा को कोठी से कोलगवां, गणेश विश्वकर्मा को चित्रकूट से पुलिस लाइन, संयोगिता सिंह को पुलिस लाइन से कोलगवां, जान्हवीदत्त द्विवेदी को जैतवारा से सभापुर, राकेश कश्यप को मझगवां से बाबूपुर, शिशुलताप पटेल को पुलिस लाइन से महिला थाना, रणविजय सिंह को मझगवां से जैतवारा, हरेन्द्र पाल को पुलिस लाइन से मझगवां, ईष्टदेव दीक्षित को | मझगवां से सभापुर और प्रशांत यादव को सभापुर से जैतवारा भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : सेल्फी लवर के लिए बेस्ट रहेगा Vivo V40 Pro 5G, 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन की कीमत होगी बेहद कम