Singrauli News : सिंगरौली जिले के चितरंगी विकास खण्ड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय धौरहवा एवं खैरहनी के नदारत तीन शिक्षकों को डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र के जॉच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने गुरूवार को निलंबित करते हुयें लंबे अर्से से गैरहाजिर शिक्षक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिये गये है।
कलेक्टर के निर्देष पर पिछले दिनों 10 जुलाई को जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिंगरौली आर. एल शुक्ला ने संकुल केन्द्र शाउमावि खटाई के शासकीय प्राथमिक विद्यालय धौरहवा का निरीक्षण किया था। जहा विद्यालय बंद मिली थी और सहायक अध्यापक ज्ञानमाला गुप्ता बिना अवकाष स्वीकृत के अनुपस्थित थी। शिक्षिका ने अपने स्थान पर अजय कुमार के द्वारा अध्यापन कार्य कराया जा रहा था। वही प्राथमिक विद्यालय खैरहनी के शिक्षक दीपक प्रसाद गुप्ता डेढ़ महिने से विद्यालय से नदारत थे। वही धौरहवा टोला के शिक्षक रामकृपाल शर्मा गैर हाजिर मिले थे।
डीपीसी ने जॉच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के यहा प्रस्तुत किया जहां कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देष पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने उक्त गैर हाजिर तीनों शिक्षकों को निलंबित किया है। डीईओ दफ्तर से मिली जानकारी अनुसार निलंबित शिक्षक रामकृपाल शर्मा को शाउमा विद्यालय मकरोहर, दीपक प्रसाद गुप्ता को संकुल प्रार्चाय शाउमवि माड़ा एवं ज्ञानमाला गुप्ता को शाउमावि वर्दी में निलंबन के दौरान स्थान नियत किया है। वही लंबे अर्से नदारत शिक्षक अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति अध्यापन कराने वाले शिक्षक के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए बी. आरसीसी चितरंगी को निर्देश दिये गयें है।