Singrauli News : सिंगरौली जिले में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों से इलाज के नाम पर लूट हो रही है। आयुष्मान योजना से इलाज के बाद भी मोटी रकम वसूल की गई। ऐसा ही एक मामला बैढऩ के वंदना हॉस्पिटल का सामने आया है। आयुष्मान कार्ड धारक ने इसकी शिकायत मंडल अध्यक्ष सरई गजेन्द्र अग्रहरी से की मंडल अध्यक्ष ने इस बात की शिकायत देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम से की। जहां विधायक के तेवर देखने के बाद अस्पताल संचालक ने ली गई रकम चेक के जरिए वापस कर दिए।
मिली जानकारी के अनुसार देवसर ब्लाक के कुकराव निवासी बुटली पति स्वर्गीय हीरा सिंह के पास आयुष्मान कार्ड है। पीडि़त का आरोप है कि पैर फैक्चर होने पर वंदना हॉस्पिटल बैढऩ में भर्ती हुई थी। जिसमें गरीब आदिवासी महिला के पास आयुष्मान कार्ड,गरीबी रेखा कार्ड देने के बावजूद भी वंदना हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा 44500 रूपए मरीज से इलाज के लिए जमा करवाया गया। पीडि़त आदिवासी महिला ने सरई मंडल अध्यक्ष गजेंद्र अग्रहरी को फोन कर अपनी पीड़ा बताई। जहां मंडल अध्यक्ष ने देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम को विधवा के साथ अस्पताल की लूट की जानकारी दी।
वहीं विधायक ने वंदना हॉस्पिटल के जिम्मेदारों से बात की तो अस्पताल प्रबंधन ने स्वीकार किया कि उन्होंने आयुष्मान योजना से इलाज के बाद भी परिजनों से इलाज का पैसा जमा करवाया है। वहीं विधायक के पहल के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पीडि़त से इलाज के नाम पर जमा करवाएं हुए पैसे चेक के माध्यम से वापस किया। पैसा मिलने के बाद पीडि़त ने विधायक, कलेक्टर व मंडल अध्यक्ष सरई का अभार जताया।