Singrauli News : शुक्रवार को देर रात की जांच-पड़ताल मंडलों दानापुर, तक बिना टिकट यात्रियों की गई। पूमरे के पांचों सोनपुर, समस्तीपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया ताकि मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोचों में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों पर लगाम लगाई जा सके। इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जांच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया।
पूमरे में एक दिन में 9 हजार 580 यात्री पकड़े गये और इन यात्रियों से बतौर जुर्माना 54 लाख 40 हजार रूपए वसूल किए गये। इस जांच अभियान में पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., गया, पटना, दानापुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, धनबाद एवं गोमो जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टीटीई एवं बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। गुलजार बाग स्टेशन पर अचानक रेड की गई, जिसमें 140 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, जिनमें से 60 यात्रियों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया तथा 80 बेटिकट यात्रियों को रेलवे जुडिशियल मजिस्ट्रेट पटना के समक्ष कार्रवाई हेतु पेश किया गया। दानापुर मंडल में बिना टिकट अनियमित यात्रा करते हुए 3140 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के तौर पर 18 लाख 86 हजार रूपए वसूल किए गए।
पूमरे में एक दिन में 9 हजार 580 यात्री पकड़े गये और इन यात्रियों से बतौर जुर्माना 54 लाख 40 हजार रूपए वसूल किए गये। इस जांच अभियान में पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., गया, पटना, दानापुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, धनबाद एवं गोमो जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टीटीई एवं बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। गुलजार बाग स्टेशन पर अचानक रेड की गई, जिसमें 140 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, जिनमें से 60 यात्रियों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया तथा 80 बेटिकट यात्रियों को रेलवे जुडिशियल मजिस्ट्रेट पटना के समक्ष कार्रवाई हेतु पेश किया गया। दानापुर मंडल में बिना टिकट अनियमित यात्रा करते हुए 3140 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के तौर पर 18 लाख 86 हजार रूपए वसूल किए गए।