MP News : रक्षाबंधन से पहले ही मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने मध्य प्रदेश की 57000 से भी ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी है जिससे अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन से पहले शगुन के रूप में देखा जा रहा है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की आज कैबिनेट बैठक थी जिसमें कई प्रस्ताव पर मुहर लगी जिसमें से मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने मध्य प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर भी बड़ा फैसला किया है तो चलिए आपको पूरी बात विस्तार से बताते हैं.
रक्षाबंधन से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला बड़ा तोहफा
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए आज घोषणा किया जिसमें मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने कहा कि प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा सरकार करवायेगी सरकार पीएम बीमा योजना के तहत इस बीमा को करवाएगी और इस बीमा का प्रीमियम सरकार भरेगी जिसके तहत 2 लाख का जीवन बीमा मिलेगा और 1 लाख का एक्सीडेंटल कवर मिलेगा जिससे मध्य प्रदेश की 57000 से भी ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी राहत
मध्यप्रदेश के मोहन सरकार के इस ऐलान के बाद मध्य प्रदेश की 57000 से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी राहत है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश की महिलाओं के हित में कई बड़े ऐलान कर चुके हैं और ऐसे में अब मध्य प्रदेश की 57000 से भी ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 2 लाख के बीमा का ऐलान कर एक और महिला सशक्तिकरण का काम कर दिया है आपको बता दें कि यह फैसला आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में लिया गया है.
महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा
महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत लाभांवित करने का राज्य सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पक्ष में लिये गये निर्णय के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0” कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश की 1.70 लाख से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत बीमा कवर किया जाएगा।
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि दोनों बीमा योजनाओं में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की सहमति से उनके मानदेय से प्रीमियम काटा जायेगा, जिसकी प्रतिपूर्ति भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का निःशुल्क बीमा कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र एवं राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं के हितों और उनके जीवन के जोखिम को कवर किया जा सकेगा।
महिला बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि 97 हजार 329 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर कार्य कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत बीमा कवर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 50 आयुवर्ग की कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को 436 रूपये वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर किसी कारण से मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये उनके परिवार को दिये जाएंगे। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 59 वर्ष की कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को 20 रूपये प्रति हितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर दुर्घटना में मृत्यु एवं स्थाई पूर्ण अपंग होने पर 2 लाख रूपये और आंशिक स्थाई अपंग होने पर 1 लाख रूपये दिये जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Good News : अभी नहीं तो कभी नहीं, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को मोदी सरकार दे रही पैसा, ऑफर सीमित समय के लिए