Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2024 : भोपाल नगर निगम ने लीडिंग फायरमैन, फायरमैन समेत दमकल विभाग में अन्य पदों के लिए जो भर्ती निकाली है, उसमें 174 पद दिव्यांगों के लिए भी रखे हैं। 24 जुलाई को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, दिव्यांगों को फील्ड पोस्टिंग देने की तैयारी है। इसमें नियमित और संविदा आधार पर लीडिंग फायरमैन के लिए 3 और फायरमैन लिए 6 पदों पर भर्ती होनी है। सीधे साक्षात्कार के आधार पर होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त है। हालांकि, इससे पहले ही बहस शुरू हो गई है कि दिव्यांग बतौर फायरमैन कैसे काम कर पाएंगे? क्योंकि लीडिंग फायरमैन और फायरमैन के लिए शारीरिक रूप से सक्षम होना जरूरी है।
ऐसे काम में दिव्यांगों को लगाने से जान का जोखिम
सेवानिवृत्त फायर ऑफिसर आरके मिश्रा के अनुसार, दमकल में किसी भी श्रेणी के दिव्यांग को भर्ती किया जाना गलत है। आग बुझाने व बचाव करते हुए ऊपर चढ़ना, नीचे कूदना, दीवार तोड़ने जैसे काम करने होते हैं। इस काम में दिव्यांगों को लगाने का अर्थ उनकी जान जोखिम में डालना है। इन दिव्यांगों की भर्तीः दृष्टि बाधित और कम दृष्टि, कम सुनने वाले, सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग मुक्त, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित, मस्कुलर डिस्ट्राफी, ऑटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलि टी, मानसिक बीमारी और बहु विकलांगता।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की कीमत में लांच हुई EMotorad T-Rex Air इलेक्ट्रिक साइकिल, खासियत मोटरसाइकिल जैसी