Robotic Surgery in MP : मध्य प्रदेश में जल्द ही रोबोट से सर्जरी की जाएगी अभी तक इस तरह की सर्जरी सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में ही की जाती है लेकिन रोबोटिक सर्जरी का खर्चा बहुत ज्यादा होता है जिनको गरीब मरीज वहन नहीं कर पाते हैं लेकिन सरकारी अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी शुरू होने से गरीब वर्ग के लोगों को भी इसका फायदा मिलने वाला है और जटिल से जटिल सर्जरी बड़े ही आसानी से और चुटकियों में कर दी जाएगी तो चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
रोबोट से सर्जरी करने वाला पहला अस्पताल बनेगा एसएसएच अस्पताल
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में रोबोट से सर्जरी करने वाला पहला सरकारी अस्पताल मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का एसएसएच अस्पताल बन जाएगा। यहां रोबोटिक सर्जरी शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है निजी अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी करवाने का खर्चा बहुत ज्यादा होता है जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोग नहीं करवा पाते अब सरकारी अस्पताल में भी ये सुविधा शुरू होगी जिससे इन दोनों वर्गों को काफी राहत मिलेगी।
सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए 35 करोड रुपए की भारी भरकम राशि खर्च करनी पड़ेगी जिसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है इसके बाद इस जटिल ऑपरेशन की सुविधा गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को भी मिलने लगेगी अभी तक यह सुविधा सिर्फ बड़े प्राइवेट अस्पतालों में ही थी लेकिन रोबोटिक सर्जरी करने वाला मध्य प्रदेश का पहला शासकीय अस्पताल एसएसएच बन जाएगा।
क्या होती है रोबोटिक सर्जरी
आपको बता दें कि जब कभी कोई सर्जन लेप्रोस्कोप या अन्य किसी उपकरण का उपयोग अपने हाथों से करते हुए सर्जरी करता है, उस समय लंबे समय तक सर्जरी की प्रक्रिया चलने पर वह थक जाता है। तो मरीज की सर्जरी में खतरा बढ़ जाता है। इसे कम करने के लिए एक मशीन बनाई गई है, जिसे रोबोट कहा गया। यह बड़ी सर्जरी के लिए कारगर है। रोबोट के माध्यम से सर्जरी करने से सटीकता ज्यादा मिलती है, सर्जरी में समय कम लगने के कारण मरीज को एनेस्थिसिया भी कम समय के लिए देनी होगी। ऐसे में मरीज को दर्द भी कम होगा और उपचार के पश्चात सुधार भी जल्द होगा।