Singrauli News : आज 1 अगस्त 2024 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंगरौली पहुंचे और उन्होंने सिंगरौली के लिए कई घोषणाएं की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भाषण से पहले राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह अपना वक्तव्य दे रही थी और उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मंच से ही तीन मांगे कर डाली तो चलिए आपको बताते हैं राज्य मंत्री राधा सिंह ने वह कौन सी तीन मांग की हैं.
राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने संबोधन की शुरुआत में सबसे पहले आए हुए अतिथियों का अभिवादन किया जिसमें उन्होंने कहा कि आज हमारे लाडले भाई एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा जी हमारे विधायक सम्माननीय रामनिवास शाह जी राजेंद्र मेंश्राम जी वरिष्ठ विधायक विश्वामित्र पाठक जी सम्माननीय हमारे इस क्षेत्र के राजा एवं प्रदेश के उपाध्यक्ष सम्माननीय कांति देव सिंह जी पूर्व विधायक सम्माननीय राम लल्लू बैस जी पूर्व विधायक मेरे छोटे देवर सुभाष वर्मा जी मेरे चाचा सम्माननीय पूर्व विधायक अमर सिंह जी हमारे जिला के मुखिया राम सुमिरन गुप्ता जी देवेश पांडे जी नगर पालिका निगम के अध्यक्ष देवेश पाण्राडेय जी राजकुमार दुबे जी और यहां पर उपस्थित मेरे सभी मंच के मंचासीन मेरे वरिष्ठ कार्यकर्ता सामने बैठे हुए मेरे सभी देव तुल्य कार्यकर्ता एवं सभी मेरे जनता जनार्दन को मेरा प्रणाम!
इसके बाद राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने कहा कि भाई साहब 24 घंटा के अंदर हमारे सभी अधिकारी इतना अच्छा तैयारी कर लिए उनको तो पहले मेरे तरफ से धन्यवाद भी है भाई साहब मेरी सिर्फ तीन मांगे हैं बगिया एवं बगदरा में महाविद्यालय का स्थापना स्थापना हो जाए दूसरा चितरंगी मुख्यालय में 100 बिस्तरीय अस्पताल का स्थापना कराई जाए और बालक एवं बालिका पीजी छात्रावास की स्थापना कराई जाए बगदरा अभ्यारण को नोटिफिकेशन के लिए आपके तरफ से चला जाए मेरा यह निवेदन है क्योंकि बगदरा में एक भी चिड़िया नहीं उड़ाता है ना खरगोश है फिर भी भाई साहब वहां अभ्यारण है तो मैं निवेदन करूंगी और ग्राम बीछी में सोन नदी से पंप कैनाल लगाकर घोरावल क्षेत्र के लिए सिंचाई का सुविधा मिल जाए यही मेरी आपसे विनती एवं निवेदन है ज्यादा कुछ ना कहते हुए आप मेरे चितरंगी विधानसभा में आए हम बहनों को इतना सम्मान दिया और आप राखी का 250 और बड़ा के हम लोगों को जो सौगात दिया हमारी बहनों को उसके लिए भी मैं धन्यवाद करूंगी जय हिंद जय भारत, भाई साहब नगर परिषद बनाने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई हो धन्यवाद.