Singrauli News : मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुसार आम नागरिकों के राजस्व से संबंधित प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण किये जाने के लिए राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। इसमें लंबित सीमांकन, नामांतरण, बटनवारा, केवाईसी, नक्शा तरमीम के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। यह अभियान 31 अगस्त तक चलाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
उधर, 18 जुलाई से चलाये जा रहे राजस्व अभियान की प्रगति की 2 अगस्त तक की रैंकिंग में सिंगरौली नामांतरण के लंबित प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। वहीं बटनवारा के प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में 5वें स्थान पर है।
नामांतरण प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण किये जाने पर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने खुशी जाहिर करते हुये राजस्व महाअभियान में लगे सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, तहसीलदारों, निरीक्षक, नायब राजस्व हल्का पटवारियों के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। निर्देशित किया है कि जिस तरह नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया गया है, उसी तरह महाअभियान के दौरान बटनवारा, नक्शा तरमीम, समग्र ई-केवाईसी सहित अंकित सभी बिंदुओं का पालन करते हुये लंबित प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण कर जिले को प्रदेश में अव्वल लायें।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की कीमत में लांच हुई EMotorad T-Rex Air इलेक्ट्रिक साइकिल, खासियत मोटरसाइकिल जैसी
ये भी पढ़ें : यमाहा ने उतारा अपना हुकुम का इक्का, 200KM की दमदार रेंज और धाँसू लुक में लाया जबरदस्त Yamaha E01 Electric Scooter