Singrauli News : एनसीएल अभी 50 मेगा वॉट का सोलर संयंत्र निगाही परियोजना में लगाया है। आगामी दिनों में इसे 300 मेगा वॉट किये जाने का लक्ष्य है। इस दिशा में कार्य चल रहा है। उक्त बातें एनसीएल ने आयोजित सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट के आयोजन के दौरान एनसीएल के सीएमडी बी साईराम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुये बोल रहे थे।
उन्होंने आगे बताया कि कोयला व उससे संबंधित उद्योगों से परिपूर्ण है। विभिन्न इंडस्ट्रीयल सिंगरौली में कार्य करते हुए क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे रही है। सबका प्लान क्या है इसके लिए सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट का आयोजन किया गया कि सभी लोग एक साथ बैठकर आगे की प्लान करे। जिससे सही दिशा में सार्थक कार्य किया जा सके। जिससे सिंगरौली में विकास की संभावनाओं को तलाश किया जा सके। एक सझा सोच बने सीएसबी क्रियेटिंग शेयर वैलू में एक साथ सोच बने वैलू जो क्रियेट होती है। उसको अपने उद्योग एवं समाज के साथ कैसे साझा करने एक प्लेटफॉर्म पर लाया जाय।
सबके लिए समग्र विकास के प्रारूप तैयार करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। चुनौतियों से ज्यादा अवसरो पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। क्यो कि चुनौती से ज्यादा यहां पर अवसर है। किसी भी उद्योग के लिए ऊर्जा की आवश्यकता है। ऊर्जा के लिए एनसीएल एक मजबूत स्तम्भ रूप के खड़ा है। जितने भी कंपनिया आ रही है हम चाहेंगे की वे अपना आगे के प्लान साझा करे। हम लोग कैसे विकास कर सकते है उस पर विचार कर सकते है। पावर जनरेश के लिए कोयला की आवश्यकता है जो यहां पर है।
सौर्य ऊर्जा के लिए एनसीएल कार्य कर रही है। अभी एनसीएल 50 मेगा वॉट निगाही परियोजना में शुरू किया है। भविष्य में 500 मेगा वॉट सौर्य ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य है। वही मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुये बताया कि एनसीएल स्वास्थ्य एवं शिक्षा के विकास के लिए कार्य कर रही है। एक महिने पूर्व चलित एंबुलेंस शुरू किया गया है। जिसका लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र से अगले जनरेशन तैयार होता है। इसके विकास के लिए भी पहल किया जा रहा है।