Singrauli News : मनमाने दाम पर शराब बेचने और दुकान में निर्धारित मापदंडों का पालन न करने पर शराब ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि गत दिनों कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को शिकायत मिली थी कि कचनी, समदा, कुशवाई और पंजरेह शराब दुकान में अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है। शिकायत की जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई जाने पर कलेक्टर ने चारों शराब दुकानों का लाइसेंस एक दिन के लिए निरस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि कचनी और समदा शराब दुकान का लाइसेंस सोमवार के लिए निरस्त किया गया है, वहीं कुसवई और पंजरेह की शराब दुकान का लाइसेंस मंगलवार के लिए रद्द किया गया है।
गौरतलब है कि शराब दुकानों का ठेका देते समय दुकान संचालन के लिए नियम-कानून बनाए गए हैं, जिनका पालन करते हुए शराब ठेकेदार को दुकान का संचालन करना होता है, लेकिन जिले के कुछ शराब ठेकेदार मनमाने तरीके से दुकानों का संचालन करते हैं। कुछ दुकानदार शासन द्वारा निर्धारित रेट से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री करते हैं, जिससे शराब के शौकीनों को अधिक दाम चुकाना पड़ता है। चार शराब दुकानों पर कार्रवाई कर कलेक्टर ने साफ संदेश दिया है है कि शराब दुकानदार किसी तरह की अनियमितता बरतेंगे तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी आरके श्याम ने बताया कि जिले के सभी शराब ठेकेदारों को हिदायत दी गई है कि निर्धारित दर पर ही शराब बेचें, अधिक कीमत पर शराब बेचने की शिकायतें मिलीं तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें :Hyundai- Kia ने बनाया हवा में उड़ने वाली कार, पहली बार हवा में उड़कर दिखाए करतब
ये भी पढ़ें : यमाहा ने उतारा अपना हुकुम का इक्का, 200KM की दमदार रेंज और धाँसू लुक में लाया जबरदस्त Yamaha E01 Electric Scooter