MP News : विधानसभा चुनाव के नतीजे कब के आ चुके हैं लेकिन अभी मध्य प्रदेश की सभी 55 जिलों को उनके प्रभारी मंत्री नहीं मिले हैं जिससे जिलों के विकास कार्यों में गति देखने को नहीं मिल रही है लेकिन अब प्रभारी मंत्रियों का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों के प्रभारी मंत्रियों को लेकर बड़ी बात कह दी है और उन्होंने प्रभारी मंत्रियों को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है.
मध्य प्रदेश के सभी जिलों को कब मिलेंगे प्रभारी मंत्री
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री ही झंडा वंदन करेंगे जिससे अब ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि जल्द ही सभी जिलों को प्रभारी मंत्री मिल जाएंगे आपको बता दें कि भाजपा मुख्यालय में जिला अध्यक्षों के साथ जिले के प्रभारी भी मौजूद थे और उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बैठक की इसके बाद यह निर्णय लिया गया की 15 अगस्त को सभी जिलों में प्रभारी मंत्री झंडा वंदन करेंगे और अब वह समय नजदीक आ चुका है जिसका सभी को इंतजार था.
इन मंत्रियों को मिलेंगे दो जिलों के प्रभार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी मध्य प्रदेश में कुल 55 जिले हैं और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मिलाकर कुल 32 मंत्री हैं इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि वरिष्ठ मंत्रियों को दो या तीन जिलों का प्रभार दिया जाएगा और जो पहली बार मंत्री बने हैं उन्हें एक जिले का प्रभार सौंपा जाएगा प्रभारी मंत्रियों का ऐलान होने से जिलों के कई अटके हुए काम शुरू होंगे और 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिले में झंडा वंदन करेंगे.
ये भी पढ़ें : MP News : 97135 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहायिका बनाएंगी खाना, खाने के मीनू में भी होगा बड़ा बदलाव