Singrauli News : वार्षिक निरीक्षण पर सिंगरौली पहुंचे रीवा जोन के आईजी डॉ. महेंद्र सिंह सिकरवार ने चितरंगी और नवानगर थाने का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान चितरंगी थाने में मिली खामियों को देखकर आईजी ने नाराजगी जाहिर करते हुए चितरंगी थाना प्रभारी शेषमणि पटेल को पुलिस लाइन में अटैच करने की कार्रवाई की। थाने के निरीक्षण के दौरान रिकाडों का संधारण ठीक तरह से नहीं किया गया था।
थाना परिसर व हवालात में इतनी गंदगी मिली, जिसे देखकर आईजी भी हैरान रह गए थे। थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने के बाद आईजी ने निर्देश दिए कि थाना परिसर को साफ सुथरा रखा जाए। थाने के रिकार्ड को विधिवत संधारित किया जाए। शिकायत लेकर आने वाले लोगों के लिए बैठक की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि आवेदकों को किसी तरह की परेशानी न हो.
हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की करें नियमित जांच
आईजी ने अपराधों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि थाना क्षेत्रों के जो भी हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं, उनकी नियमित तौर पर जांच की जाए। जो बीट प्रभारी नियमित जांच करने में लापरवाही बरतें, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए हैं। हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के अलावा अन्य अपराधियों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई किए जाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं। आईजी का साफ कहना है कि पुलिसिंग के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
तस्करों के खिलाफ की जाए कार्रवाई
थानों का निरीक्षण करने के बाद आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आईजी ने गांजा, कोरेक्स, शराब, स्मैक सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सतत रुप से कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए आईजी ने कहाकि लोगों के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर पुलिस काम करे ताकि अधिक से अधिक पुलिस को आउटपुट मिल सके। समीक्षा बैठक में एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा, एसडीओपी केके पांडेय, राहुल सैयाम, आशीष जैन सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।