MP News : बुंदेलखंड के लिए महत्वाकांक्षी केन-बेतवा लिंक अंतर्राज्यीय परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। जिसका शिलान्यास शीघ्र ही किया जाएगा। टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज बनेगा, इसका टेंडर हमने जारी किया है। टीकमगढ़ में रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के मंच से यह आश्वासन दिया। टीकमगढ़ का नाम ही भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर है। प्रदेश के कुछ जिले मुझे सबसे पसंद हैं, इनमें टीकमगढ़ है। जो मांगोगे वो मिलेगा, आनंद की वर्षा होगी। इन्हीं शब्दों के साथ मुख्यमंत्री ने शहर के गंजीखाना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में संबोधन की शुरुआत की। सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड में विकास कांग्रेस के कार्यकाल में केवल सुनने को मिलता था, लेकिन अब काम हो रहा है।
टीकमगढ़ में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज खुलेगा
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा मप्र और उप्र के सहयोग से केन-बेतवा अन्तर्राज्यीय लिंक परियोजना को मूर्त दिया जा रहा है। जिसका शिलान्यास शीघ्र होगा। इस परियोजना से बुंदेलखंड के हर किसान के हर खेत तक पानी पहुंचेगा और बरसों की सूखे की समस्या समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज खुलेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का बजट अभी साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का है और आने वाले 5 वर्षों में हम इसे 7 लाख करोड़ रुपए तक कर देंगे। सरकार हर वर्ग की बेहतरी और उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है। पशु पालकों आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी राज्य सरकार कार्य कर रही है, शीघ्र ही दुग्ध उत्पादन पर बोनस देने का कार्य भी किया जाएगा।
लाडले भाइयों के लिए भी योजना लाएगी सरकार
श्योपुर जिले के विजयपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों के अलावा लाड़ले भाइयों के लिए भी योजना बना रही है। इसके लिए प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों में उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे।
बहनों के रक्षा सूत्र ने बिगड़ते संबंधों की संभाली डोर
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहनों से दोनों हाथों की कलाइयों पर राखी बंधवाई। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन जैसे त्यौहार की श्रेष्ठता इसी बात से समझी जा सकती है कि अतीत में बहनों के रक्षासूत्र ने बिगड़ते संबंधों की डोर संभाली और हथियार डलवा कर युद्धों को भी समाप्त करवा दिया। बहनों के सम्मान में शनिवार को पूरे प्रदेश में 25 हजार से अधिक स्थानों पर रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाते हुए बहनों को उनके खातों में 1500 की राशि हस्तांतरित की जा रही है। भाई-बहन का त्यौहार सर्वोत्तम टीकमगढ़ में हम किसी बात की कमी नहीं होने देंगे। राज्य सरकार किसी भी योजना को बंद नहीं करेगी और लाड़ली बहनों के लिए लगातार कार्य करती रहेगी।
ये भी पढ़ें : यमाहा ने उतारा अपना हुकुम का इक्का, 200KM की दमदार रेंज और धाँसू लुक में लाया जबरदस्त Yamaha E01 Electric Scooter
ये भी पढ़ें : Good News : अभी नहीं तो कभी नहीं, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को मोदी सरकार दे रही पैसा, ऑफर सीमित समय के लिए