MP News : मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है क्योंकि मध्य प्रदेश में जल्द ही जबरदस्त भर्ती होने वाली है और यहां बेरोजगारों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलने वाला है आपको बता दे की मध्य प्रदेश में लगभग 605 एकड़ भूमि पर 800 के लगभग में इंडस्ट्रीज लगने वाली है और इन कंपनियों के लग जाने के बाद लाखों लोगों को रोजगार मिलने वाला है.
600 एकड़ जमीन पर लगेगी 800 इंडस्ट्रीज लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नये और पुराने प्रोजेक्ट के विस्तार को मिलाकर देखें तो लगभग 605 एकड़ जमीन पर लगभग 800 नई छोटी और बड़ी इंडस्ट्रीज अगले डेढ़ से चार साल में स्थापित होने वाली है जिसमें प्रत्यक्ष रूप से 52000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है इसके साथ ही लगभग दो लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है इसमें इंजीनियरिंग, प्लास्टिक, फर्नीचर, ऑक्सीजन, फूड, टेक्सटाइल समेत कई तरह की इंडस्ट्रीज शामिल है.
इन जगहों पर लगेगी इंडस्ट्रीज
बिरसिया रोड बीनापुर में 17.59 हेक्टेयर जमीन मेसर्स बीस्पोक आर्ट स्टूडियो को आवंटित की गई है यहां यूनिट निर्माण का कार्य जारी भी है इससे बैरसिया से भोपाल के लिए पलायन रुकेगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
इसके साथ ही कल्याणपुर इंडस्ट्रियल एरिया के लिए 7 हेक्टेयर जमीन में सर्च वियांड टस्ट को आवंटित की गई है जो अपना यूनिट निर्माण कर रही है बैरागढ़ कला पीपलनेर कोलवा कला नरेला शंकरी करारिया बैरसिया में भी सैकड़ो हेक्टेयर जमीन आवंटित हुई है और यहां पर भी इंडस्ट्री लगानी है.
वही मंडीदीप में 1102.87 हेक्टेयर जमीन में से 824.753 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है और यहां से 60 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है इसके साथ ही गोविंदपुरा में 1100 छोटी बड़ी इंडस्ट्री है और 78 नई यूनिट्स लगाई जाएगी जिससे लगभग 5500 लोगों को रोजगार मिलेगा इसके साथ ही बागरोदा में 128 हेक्टेयर जमीन में से 80 हेक्टेयर जमीन पर यूनिट से स्थापित की जाएगी जहां कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड द्वारा दिसंबर 2020 से उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है और इसमें 700 लोगों को रोजगार मिला हुआ है.
वही बात करें अचारपुरा की तो यहां 26 एकड़ जमीन आरक्षित है जहां 150 करोड रुपए की लागत से रेडीमेड गारमेंट्स यूनिट्स स्थापित की जा रही है और यहां पर 4000 महिलाओं को रोजगार मिलेगा इसके साथ ही बाबई मुहासा में 6 हेक्टेयर भूमि फूड पार्क के लिए आरक्षित की गई है इसके साथ ही जमुनिया खेजड़ा में 103 हेक्टेयर जमीन पर न्यू इंडस्ट्रियल स्टेट का कार्य प्रगति पर है और इससे 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा इस काम के लिए 2000 करोड़ का निवेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Reliance Industries के मालिक मुकेश अंबानी ने 42 हजार लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता, जाने क्यों गई इनकी नौकरी