MP News : आज देश भर में बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का पावन त्यौहार मनाया गया और मध्य प्रदेश के मंत्रियों के प्रभार वाले जिले में प्रभारी मंत्रियों को मुख्य अतिथि बनाया गया था जहां प्रभारी मंत्रियों ने ध्वजारोहण किया इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी सागर जिले पहुंचे और ध्वजारोहण किया और उन्होंने तिरंगा झंडा फहराया लेकिन अब मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का पूरे देश में मजाक बनाया जा रहा है वहीं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है तो चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
जैकेट पर लगाया उल्टा तिरंगा झंडा
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें आप देख सकते हैं कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला अपने जैकेट पर उल्टा तिरंगा झंडा लगाए हुए हैं जिसको लेकर अब उनका मजाक बनाया जा रहा है और कांग्रेस भी इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए हमलावर है तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उनका मजाक बना रहे हैं कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया है कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना नहीं जानती.
सागर जिले के प्रभारी मंत्री हैं राजेंद्र शुक्ला
आपको बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही प्रभारी मंत्रियों की घोषणा हुई थी जिसमें उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को सागर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला आज सुबह सागर के परेड ग्राउंड पर राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया लेकिन अब उनकी इस तस्वीर ने चारों तरफ हंगामा खड़ा कर दिया है और उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और चर्चा का विषय बनी हुई है.