Singrauli News : सिंगरौली जिले के वैढ़न के अंबेडकर चौक पर स्थित नगर निगम के शॉपिंग प्लाजा को पिछले दिनों नगर निगम के द्वारा जर्जर घोषित करने के बाद यहां से दुकानों का संचालन भी बंद करा दिया गया है। ऐसे में इसे लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कमिश्नर डीके शर्मा अन्य अधिकारी और प्लाजा के विस्थापित व्यापारियों सहित संयुक्त व्यापार मंडल के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। इस बैठक के दौरान कलेक्टर ने दोनो पक्षों प्लाजा के व्यापारियों और नगर निगम के अधिकारियों की बातों को सुना।
इस दौरान उन्होंने ननि कमिश्नर को निर्देश दिया कि प्लाजा के 39 दुकानदारों को काली मंदिर रोड में टेम्परेरी दुकानें बनाकर जल्द दी जाएं। प्लाजा की दुकानों के बनने तक व्यापारी अस्थाई दुकान में रहेंगे। कलेक्टर ने कहा है कि नए सिरे से प्लाजा का निर्माण होने पर वरीयता के आधार पर 39 दुकानों को पुराने नियमों शतों के अनुसार वरीयता दी जाए। इसके साथ ही एमआईसी की भी बैठक में प्लाजा की जगह नये निर्माण को लेकर व पुराने दुकानदारों को वरीयता देने के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया जाए। कलेक्टर ने ननि कमिश्नर को ये भी निर्देश दिया है कि प्लाजा के निर्माण के समय के इंजीनियर, एसडीओ और ठेकेदार से भी दुकानों की वसूली की जाए।
विधायक ने बैठक में ये कहा
बताते हैं कि बैठक के दौरान विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह ने भी ननि व व्यापारियों के पक्ष को सुनने के बाद कहा है कि प्लाजा के व्यापारियों को वरीयता देने की बात कही जा रही है, उन्हें नगर निगम की एमआईसी की बैठक के मिनट्स में शामिल कर वरीयता दी जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह मामले को विधानसभा में भी उठायेंगे।
बैठक में ये भी रहे शामिल
इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, महामंत्री सुंदरलाल शाह, ननि से वीबी उपाध्याय, वार्ड-42 के पार्षद संतोष शाह, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजाराम केसरी, उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, अभिलाष जैन, सचिन, अजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष अनिल सोनी, सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविकांत सोनी, प्रमोद जैन, रामचंद्र सोनी व अन्य भी शामिल रहे।
संयुक्त व्यापार मंडल ने सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा
बैठक के पश्चात संयुक्त व्यापार मंडल ने प्लाजा को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें ये कहा गया है कि नगर निगम के द्वारा प्लाजा की दुकानों के लिए वर्ष 2010-11 में खुली बोली/नीलामी की गई। इस दौरान 39 व्यापारियों ने 30 वर्ष की लीज पर किराया, भू-भाटक पर दुकानें ली। शुरूआत से ही घटिया निर्माण के कारण इसकी गुणवत्ता को लेकर आरोप भी लगे। बीतते समय के साथ प्लाजा की स्थिति बदतर होती गई और आये दिन प्लास्टर गिरना, दुकानों के भीतर पानी रिसाव होना आदि समस्याएं बनी रही। इस पर ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी कोई खास सुनवाई नहीं हुई। इसलिए इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों से रिकवरी करने की कार्यवाही की जाए।
विधायक के नेतृत्व में प्लाजा देखने पहुंचा दल बैठक के बाद विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पांडेय, सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य लोगों का एक दल शाम को प्लाजा का निरीक्षण करने पहुंचा। दल के लोगों ने पूरे प्लाजा में घूमकर स्थितियों को देखा और मौके पर पहुंचे व्यापारियों को भी विधायक ने आश्वस्त किया कि उनके साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर SYNERGY B2 Electric Cycle पर भारी डिस्काउंट, यहां देखें कीमत और फीचर्स