Singrauli News : सिंगरौली जिले में कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है। तेज बारिश ने कई घटिया निर्माण कार्यों की भी पोल खोलकर रख दी है। जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत पिपरखाड़ के बहेराटोला में दस वर्ष पहले निर्मित सड़क तेज बारिश में बह गयी है जिससे बरका से पीपरखाड़ के बीच का संपर्क टूट गया है। सड़क नष्ट हो जाने से जरूरी सुविधाएं एंबुलेंस एवं अन्य वाहनों की आवाजाही पुर्णरूपेण बंद हो गयी है जिससे यहां के रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बरका व पीपरखाड़ के कुछ आदिवासियों ने बताया कि गुणवत्ताविहीन सड़क का निर्माण दस वर्ष पूर्व हुआ था। पहले बारिश कम हुयी जिससे सड़क चलती रही जबकि जैसे ही तेज बारिश हुयी सड़क पूरी तरह से नष्ट हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी होती है उसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ता है।
ये भी पढ़ें : Rakshabandhan Smartphones To Gift : रक्षाबंधन पर गिफ्ट देने के लिए इन तीन स्मार्टफोन की मची है लूट, जानें
ये भी पढ़ें : Mushroom Kit Distribution Scheme : एक छोटे से कमरे से शुरू करें ये शानदार बिजिनेस, बिजिनेस के लिए 90% सरकार देगी पैसा