MP News : मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा सांसद बनने के बाद उनकी राज्यसभा सीट खाली हो गई थी और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के अंदर ऐसी चर्चा चल रही थी कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष का कांतदेव सिंह, नरोत्तम मिश्रा, केपी यादव जैसे नेताओं में से किसी एक को राज्यसभा उम्मीदवार बना सकती है और राज्यसभा भेज सकती है लेकिन आज जारी हुई भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा चुनाव की सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम सामने आया है।
सूची जारी कर भाजपा ने सबको चौंकाया
आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जानी जाती है लोग जैसा सोचते हैं भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ठीक उसके उलट कर देता है और जैसा कयास लगाया जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी कांत देव सिंह नरोत्तम मिश्रा केपी यादव में से किसी एक को राज्यसभा भेज सकती है लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी किए गए लिस्ट में जब लोगों ने नाम पढ़ा तो वह चौंक गए।
इस केंद्रीय मंत्री को बनाया उम्मीदवार
आपको बता दे की मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है राज्यसभा सीट के लिए 21 अगस्त को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाए गए केंद्रीय राज्य मंत्री जार्ज कुरियन केरल में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं और यह वहां के वरिष्ठ नेता हैं।