West Central Railway Budget : रेल बजट में जहाँ पश्चिम मध्य रेल के खाते में 9491 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। वहीं जबलपुर मंडल के मदन महल स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल बनाने के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। पश्चिम मध्य रेल की जबलपुर-इंदौर न्यू रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए इस बार 1107 करोड़ रुपए मिले हैं। यह राशि पिछले वर्ष के बजट में 1080 करोड़ रुपए थी। बताया जाता है कि पमरे को बजट में 2024-25 में नेट प्लान आउट-ले कुल 9491 करोड़ रुपए का है, जबकि पिछले वर्ष फरवरी माह में अंतरिम बजट 2024-25 का नेट प्लान आउट ले 9398 करोड़ रुपए का था।
इस प्रकार 93 करोड़ रुपए अधिक बजट प्राप्त हुआ है। इस बजट में नई रेल लाइनों के लिए 2480 करोड़ रुपए, दोहरी व तिहरीकरण के लिए 1372 करोड़ रुपए, ट्रैफिक फेसिलिटी- यार्ड रिमॉडलिंग के लिए 140 करोड़ रुपए, रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रॉसिंग) के लिए 15 करोड़ रुपए, रोड सेफ्टी (आरयूबी व आरओबी) के लिए 627 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ रिन्यूवल के लिए 970 करोड़ रुपए, ब्रिज वर्क व टनल वर्क के लिए 121 करोड़ रुपए, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन के लिए 236 करोड़ रुपए, इलेक्ट्रिकल वर्क टीआरडी के लिए 105 करोड़ रुपए, यात्री सुविधाओं के लिए 379 करोड़ रुपए और कारखाने एवं उत्पादन इकाइयों के लिए 103 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
नई लाइन एवं दोहरी व तिहरीकरण परियोजना
परियोजना का नाम राशि का प्रावधान
इंदौर-जबलपुर 342 किमी नई रेल लाइन 1107 करोड़ रुपए
ललितपुर-सिंगरौली 541 किमी नई रेल लाइन 850 करोड़ रुपए
कटनी-सिंगरौली 261 किमी दोहरीकरण 400 करोड़ रुपए
कटनी-बीना 278 किमी तीसरी लाइन 350 करोड़ रुपए
कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट 21.5 किमी 300 करोड़ रुपए
ये भी पढ़ें : Jabalpur News : एक झटके में कलेक्टर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 5 पटवारियों को कर दिया निलंबित, ये रही वजह